नई दिल्ली। आम बजट के बाद से भारतीय शेयर बाजार में जारी गिरावट का दौर बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान थमता नजर आ रहा है। बीएसई का सेंसेक्स 367 अंकों की बढ़त के 34563.30 अंकों पर खुला। शुरुआती कारोबार के दौरान यह 34666 अंकों के उच्च स्तर तक गया।गया। वहीं खबर लिखे जाते समय नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 77.65 अंकों की बढ़त के साथ 10575.90 पर कारोबार कर रहा था।था। निफ्टी स्मॉल कैप इंडेक्स में 2.69 फीसदी की तेजी देखी जा रही थी।
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में एसबीआई में 2.21 फीसदी, भारती एयरटेल 2.20 फीसदी और टाटा मोटर्स 2.10 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं, निफ्टी 50 में शामिल एनटीपीसी में 1.69 प्रतिशत और इंडसइंड बैंक में 1.09 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है।
अमेरिकी बाजारों में भी दिखी तेजी
आपको बताते चलें कि अमेरिकी शेयर बाजार में भी गिरावट थमती नजर आई और मंगलवार को डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 567.02 अंक या 2.33% की बढ़ोतरी के साथ 24912.77 अंकों के स्तर तक पहुंच गया। एसएंडपी 500 में 46.2 अंकों की बढ़त दर्ज की गई, वहीं नास्डैक 2.13% की बढ़त के साथ 7115.88 पर बंद हुआ। सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार में छह साल की सबसे बड़ी बिकवाली देखी गई थी।
एशियाई बाजारों ने लगाई छलांग
मंगलवार को अमेरिकी सूचकांकों के बढ़त के साथ बंद होने के बाद बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान एशियाई बाजारों में भी तेजी दर्ज की गई। जापान के निक्केई 225 में 2.81 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। मंगलवार को कारोबार के दौरान निक्केई 4.73 फीसदी टूटा था।
Latest Business News