मुंबई। अमेरिकी बाजार में मजबूती के संकेत तथा बैंकिंग शेयरों की तेजी से बुधवार को सेंसेक्स करीब 700 अंकों के दायरे में उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: तीन दिनों की गिरावट से उबर कर 180 अंक लाभ में बंद हुआ।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती गिरावट के बाद एक समय नीचे 35,010.82 अंक तक आ गया था। गिरावट से उबर कर सेंसेक्स 179.79 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की मजबूती के साथ 35,649.94 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 66.35 अंक यानी 0.62 प्रतिशत मजबूत होकर पुन: 10,700 अंक के पार 10,729.85 अंक पर बंद हुआ।
सोमवार को सेंसेक्स 271.92 अंक गिरकर 35,470.15 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी भी सोमवार को 90.50 अंक की गिरावट में रहा था। भारती एयरटेल, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी, बजाज ऑटो, कोटक बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, आईटीसी और बजाज फाइनेंस जैसी कंपनियों के शेयर चार प्रतिशत तक चढ़ गए। इनसे इतर सन फार्मा, येस बैंक, टीसीएस, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, इंफोसिस और ओएनजीसी के शेयर दो प्रतिशत तक गिर गए।
इस बीच दिन के कारोबार में रुपया मजबूती के साथ प्रति डॉलर 70.08 पर चल रहा था। वैश्विक बाजार में ब्रेंट कच्चा तेल 0.73 प्रतिशत की बढ़त के साथ 51.14 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।
शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने 577.10 करोड़ रुपए के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की। हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) 186.14 करोड़ रुपए के शुद्ध लिवाल रहे। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.31 प्रतिशत, हांग कांग का हैंग सेंग 0.40 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.26 प्रतिशत की गिरावट में रहे। हालांकि जापान का निक्की 0.89 प्रतिशत की बढ़त में रहा।
Latest Business News