मुंबई। देश के शेयर बाजार में सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को कारोबार की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ हुई है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 140.29 अंकों की मजबूती के साथ 36,621.38 अंक पर खुला।
वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 55.2 अंकों की बढ़त के साथ 10,872.80 अंक पर खुला।
शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.51 बजे 99.97 अंकों की मजबूती के साथ 36,581.06 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी लगभग इसी समय 14.65 अंकों की बढ़त के साथ 10,832.25 पर कारोबार करते देखे गए।
शुरुआती कारोबार में रुपया 71.43 प्रति डॉलर पर पहुंचा
बुधवार को शुरुआती कारोबार में भारतीय रुपया 35 रुपए सुधरकर 71.43 रुपए प्रति डॉलर के स्तर पर पहुंच गया। क्रूड ऑयल में नरमी आने और घरेलू शेयर बाजारों में सुधार के चलते निवेशकों का भरोसा बढ़ा है।
Latest Business News