A
Hindi News पैसा बाजार रिकॉर्ड बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 222 अंक की बढ़त के साथ नयी ऊंचाई पर बंद

रिकॉर्ड बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 222 अंक की बढ़त के साथ नयी ऊंचाई पर बंद

बैंकिंग, धातु और रीयल एस्टेट कंपनियों के शेयरों में मजबूत लिवाली से बुधवार को सेंसेक्स दोपहर के कारोबार दौरान एक समय 350 से अधिक अंक उछलकर 40,606.91 अंक की नई ऊंचाई पर पहुंच गया।

sensex- India TV Paisa sensex

मुंबई। बैंक शेयरों में लाभ से बुधवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 222 अंक की बढ़त के साथ 40,469.78 अंक के नए रिकॉर्डस्तर पर बंद हुआ। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में दिन में एक समय 40,606.91 अंक तक भी पहुंच गया था जो कारोबार के दौरान अब तक दर्ज इसका सबसे ऊंचा स्तर है। अंत में सेंसेक्स 221.55 अंक या 0.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,469.78 अंक के नए रिकॉर्डस्तर पर बंद हुआ। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार को 28 पैसे टूटकर 70.97 पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 12,000 अंक के स्तर को छूने के बाद अंत में 48.85 अंक या 0.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,966.05 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, एलएंडटी, येस बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर 2.64 प्रतिशत तक चढ़ गए। वहीं दूसरी ओर भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस, ओएनजीसी, एचसीएल टेक, आईटीसी और सनफार्मा में 3.31 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज हुई।

हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की लाभ के साथ बंद हुए। वहीं चीन के शंघाई बाजार में गिरावट आई। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजारों में मिलाजुला रुख था। इस बीच, अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में दिन में कारोबार के दौरान रुपया 28 पैसे के नुकसान के साथ 70.97 प्रति डॉलर पर चल रहा था। ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.81 प्रतिशत के नुकसान से 62.45 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।

Latest Business News