मुंबई। देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में सोमवार को तेजी का रुख देखने को मिल रहा है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.47 बजे 178.10 अंकों की मजबूती के साथ 29,010.55 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 49.90 अंकों की बढ़त के साथ 8,947.45 पर कारोबार करते देखे गए।
एक अप्रैल से SBI में ATM लेनदेन भी पड़ेगा महंगा, 5 फ्री ट्रांजैक्शन के बाद देना होगा 20 रुपए का शुल्क
रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और टाटा मोटर्स में तेजी की दम पर 30 शेयरों वाले इंडेक्स बीएसई ने सुबह के कारोबार में 29,049.05 अंक का उच्च स्तर और 28,856.12 अंक का निचला स्तर छुआ।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 26.76 अंकों की बढ़त के साथ 28859.21 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 17.55 अंकों की बढ़त के साथ 8,915.10 पर खुला।
Latest Business News