मुंबई। शेयर सूचकांक सेंसेक्स में मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 100 अंकों से अधिक की तेजी देखने को मिली। अर्थव्यवस्था को खोलने और विदेशी कोषों की आवक जारी रहने की उम्मीद से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई।
कारोबारियों ने कहा कि ऊपरी सतर पर मुनाफा वसूली हावी हो गई, जिसके चलते बाजार सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था। बीएसई सेंसेक्स सुबह 34,520.79 पर खुला और खबर लिखे जाने तक 59.04 अंक या 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 34,311.54 पर कारोबार कर रहा था।
इसी तरह एनएसई निफ्टी 17.55 अंक या 0.17 प्रतिशत फिसलकर 10,149.90 पर था। सेंसेक्स में एचडीएफसी बैंक लगभग दो प्रतिशत गिरा। इसके अलावा एमएंडएम, मारुति, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक में भी कमजोरी देखने को मिली। दूसरी ओर सन फार्मा, एशियन पेंट्स और आईटीसी तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे।
Latest Business News