A
Hindi News पैसा बाजार नतीजों के एक दिन पहले शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत, 39,000 से ऊपर खुला सेंसेक्स

नतीजों के एक दिन पहले शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत, 39,000 से ऊपर खुला सेंसेक्स

आम चुनाव 2019 के परिणाम घोषित होने के एक दिन पहले बुधवार को सकारात्मक कारोबारी रुझानों के बीच कारोबार की शुरुआत भारतीय शेयर बाजार में मजबूती के साथ हुई।

<p>sensex today</p>- India TV Paisa Image Source : PTI sensex today

मुंबई। आम चुनाव 2019 के परिणाम घोषित होने के एक दिन पहले बुधवार को सकारात्मक कारोबारी रुझानों के बीच कारोबार की शुरुआत भारतीय शेयर बाजार में मजबूती के साथ हुई। प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले तेजी के साथ 39,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर खुला और निफ्टी में भी बढ़त दर्ज की गई।

बीएसई सेंसेक्स सुबह 9.59 बजे 107.28 अंकों की बढ़त के साथ 39,077.08 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 10.80 अंकों की बढ़त के साथ 11,719.90 पर कारोबार कर रहा था। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों वाला प्रमुख शेयर संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र की क्लोजिंग से 116.41 अंकों की बढ़त के साथ 39,086.21 पर खुला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 39,160.22 और निचला स्तर 38,903.87 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी 18.85 अंकों की बढ़त के साथ 11,725.95 पर खुला। शुरुआती कारोबार के दौरान निफ्टी का ऊपरी स्तर 11,753.90 और निचला स्तर 11,682.40 रहा। लोकसभा चुनाव 2019 के मतदान सात चरणों में संपन्न होने के बाद अब 23 मई को चुनाव परिणाम आने वाले वाले हैं। बाजार विश्लेषक बताते हैं कि बाजार की नजर चुनाव के नतीजों पर टिकी है। हालांकि रविवार को चुनाव के बाद के सर्वेक्षण में भाजपा की अगुवाई में मौजूदा राजग सरकार को पूर्ण बहुमत मिलने की संभावना बताई गई है। 

Latest Business News