A
Hindi News पैसा बाजार सेंसेक्स में 60 और निफ्टी में 10 अंक की मामूली गिरावट, बैंकिंग और फार्मा शेयरों में गिरावट का असर

सेंसेक्स में 60 और निफ्टी में 10 अंक की मामूली गिरावट, बैंकिंग और फार्मा शेयरों में गिरावट का असर

सेंसेक्स 60 अंक की गिरावट के साथ 28 हजार के नीचे फिसल गया है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 12 अंक की गिरावट के साथ 8665 पर है।

सेंसेक्स में 60 और निफ्टी में 10 अंक की मामूली गिरावट, बैंकिंग और फार्मा शेयरों में गिरावट का असर- India TV Paisa सेंसेक्स में 60 और निफ्टी में 10 अंक की मामूली गिरावट, बैंकिंग और फार्मा शेयरों में गिरावट का असर

नई दिल्ली। मंगलवार की जोरदार तेजी के बाद बुधवार को घरेलू बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स शुरुआती कारोबार के आधे घंटे के दौरान 60 अंक की गिरावट के बाद 28 हजार के नीचे फिसल गया है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 12 अंक की गिरावट के साथ 8665 पर है। हालांकि फार्मा और आईटी शेयरों में लंबे समय के बाद खरीदारी लौटी है।

घर में पड़े पुराने सिक्कों से आप भी बन सकते है करोड़पति, समझिए पूरा प्रोसेस

फार्मा और मेटल इंडेक्स में तेजी

  • एनएसई पर फार्मा और मेटल इंडेक्स को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान पर है।
  • बैंक निफ्टी 0.10 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स आधा फीसदी तक गिर गए है।
  • वहीं, फार्मा और मेटल इंडेक्स में एक फीसदी तक की बढ़त देखने को मिल रही है।

निफ्टी के 50 में से 27 शेयरों में खरीदारी

  • निफ्टी के 50 में से 27 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है।
  • बीएचईएल, सन फार्मा, बीपीसीएल, ल्यूपिन और विप्रो पांच सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर है।
  • इन सभी शेयरों में 1-4 फीसदी तक की तेजी है।
  • वहीं, टेक महिंद्रा और आईटीसी में एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट है।

विदेशी ब्रोकरेज ने बढ़ाई इन शेयरों की रेटिंग

हेवेल्स इंडिया

  • सीएलएसए ने हेवेल्स इंडिया पर बिकवाली की सलाह को बरकरार रखते हुए लक्ष्य 323 रुपये से बढ़ाकर 362 रुपये का तय किया है।
  • क्रेडिट सुइस ने हेवेल्स इंडिया पर आउटपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 435 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
  • जेपी मॉर्गन ने हेवेल्स इंडिया पर ओवरवेट रेटिंग की लाह को बरकरार रखते हुए लक्ष्य 460 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
  • सिटी ने हेवेल्स इंडिया पर निवेश की सलाह को बरकरार रखते हुए लक्ष्य 445 रुपये प्रति शेयर तय कर दिया है।

डीएचएफएल

  • नोमुरा ने डीएचएफएल पर निवेश की सलाह को बरकरार रखते हुए लक्ष्य 250 रुपये से बढ़ाकर 375 रुपये तय किया है।

आईसीआईसीआई बैंक

  • मॉर्गन स्टैनली ने आईसीआईसीआई बैंक पर इक्वलवेट रेटिंग की सलाह बरकरार ऱखते हुए लक्ष्य 255 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

Latest Business News