A
Hindi News पैसा बाजार सेंसेक्स में 40 और निफ्टी में 15 अंक की तेजी, श्रीराम EPC और तमिलनाडु पेट्रो के शेयर में 20% तक का बड़ा उछाल

सेंसेक्स में 40 और निफ्टी में 15 अंक की तेजी, श्रीराम EPC और तमिलनाडु पेट्रो के शेयर में 20% तक का बड़ा उछाल

सेंसेक्स 40 अंक बढ़त के साथ 27556 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 15 अंक की मामूली बढ़त के साथ 8528 के स्तर पर है।

सेंसेक्स में 40 और निफ्टी में 15 अंक की तेजी, श्रीराम EPC और तमिलनाडु पेट्रो के शेयर में 20% तक का बड़ा उछाल- India TV Paisa सेंसेक्स में 40 और निफ्टी में 15 अंक की तेजी, श्रीराम EPC और तमिलनाडु पेट्रो के शेयर में 20% तक का बड़ा उछाल

नई दिल्ली। बुधवार की भारी गिरावट के बाद गुरुवार के सत्र में भी सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। निफ्टी आज 8550 के नीचे खुला है। वहीं, सेंसेक्स ने मामूली गिरावट के साथ शुरुआती की है। हालांकि, बैंकिंग, फार्मा, रियल्टी शेयरों से लौटी खरीदारी से बाजार को अच्छा सपोर्ट मिल रहा है। वहीं, ऑटो शेयरों में कमजोरी दिख रही है। जबकि छोटे और मझोले शेयरों में खरीदारी दिख रही है।

सेंसेक्स 40 और निफ्टी 15 अंक उछला

  • बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स फिलहाल (10:00 AM) सेंसेक्स 40 अंक की बढ़त के साथ 27556 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 15 अंक की मामूली बढ़त के साथ 8528 के स्तर पर है।

मिडकैप और छोटे शेयरों में खरीदारी

  • बाजार में दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है।
  • बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.36 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
  • बैंकिग शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 19260 के स्तर पर दिख रहा है।
  • बीएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है।
  • ऑटो इंडेक्स को छोड़ कर सभी अहम इंडेक्स हरे निशान में आ गए हैं।
  • निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.06 फीसदी की कमजोरी दिख रही है।
  • निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स 0.22 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.03 फीसदी, मेटल इंडेक्स करीब 1 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.5 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.52 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं।

निफ्टी के 50 में से 33 शेयरों में खरीदारी

  • निफ्टी के 50 में से 33 शेयरों में खरीदारी का रुझान देखने को मिल रहा है। हिंडाल्को, टाटा पावर, एसीसी, भारती इन्फ्राटेल और ICICI बैंक में 1-4 फीसदी तक का उछाल है।

Latest Business News