A
Hindi News पैसा बाजार सेंसेक्स 160 और निफ्टी 23 अंक लुढ़का, अमेरिकी और एशियाई बाजारों की गिरावट का असर

सेंसेक्स 160 और निफ्टी 23 अंक लुढ़का, अमेरिकी और एशियाई बाजारों की गिरावट का असर

सेंसेक्स 160 अंक की गिरावट के साथ 26,083 के स्तर पर आ गया है। वहीं, NSE का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 23 अंक गिरकर 8,038 के स्तर पर आ गया है।

सेंसेक्स 160 और निफ्टी 23 अंक लुढ़का, अमेरिकी और एशियाई बाजारों की गिरावट का असर- India TV Paisa सेंसेक्स 160 और निफ्टी 23 अंक लुढ़का, अमेरिकी और एशियाई बाजारों की गिरावट का असर

नई दिल्ली। अमेरिकी और एशियाई बाजारों से मिले निगेटिव संकेतों के चलते घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है।फिलहाल (9:50 AM) बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 160 अंक की गिरावट के साथ 26,083 के स्तर पर आ गया है। वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 23 अंक गिरकर 8,038 के स्तर पर आ गया है।

यह भी पढ़े: Year End Special : इन 10 शेयरों ने 1 साल में निवेशकों को किया मालामाल, मिला 700 फीसदी तक का बड़ा रिटर्न

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली जारी

  • गुरुवार के कारोबारी सत्र में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिल रही है।
  • बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी गिर गया है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 0.4 फीसदी की कमजोरी दिख रही है।
  • बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी तक टूटा है।

यह भी पढ़े: Top Picks: 2017 में इन 5 भरोसेमंद शेयरों पर लगाएं दांव, लॉन्ग टर्म में बड़े रिटर्न की उम्मीद

सेक्टर इंडेक्स का हाल

  • बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली आई है।
  • बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी टूटकर 17,995 के स्तर पर आ गया है।
  • निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.7 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 0.25 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.5 फीसदी और मेटल इंडेक्स में करीब 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
  • बीएसई के कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.2 फीसदी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स में 0.4 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.5 फीसदी की कमजोरी आई है।

यह भी पढ़े: Year End Sale: सस्ते दामों पर मिल रहे है इन कंपनियों के शेयर, शॉर्ट टर्म में अच्छे रिटर्न के लिए लगाएं दांव

दिग्गज शेयरों का हाल

  • बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में हिंडाल्को, इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, अदानी पोर्ट्स, बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, गेल और महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.4-0.8 फीसदी तक टूटे हैं।
  • दिग्गज शेयरों में सन फार्मा, आयशर मोटर्स, टाटा मोटर्स, विप्रो, भारती इंफ्राटेल, टीसीएस और टाटा स्टील 1.2-0.2 फीसदी तक बढ़े हैं।

ये भी पढ़े: हर महीने 500 रुपए लगाकर ऐसे बन सकते हैं करोड़पति, बस करना होगा ये आसान काम

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों का हाल

  • मिडकैप शेयरों में इंडियन बैंक, पेट्रोनेट एलएनजी, बजाज फाइनेंस, अपोलो हॉस्पिटल्स और यूनियन बैंक सबसे ज्यादा 1.5-1.25 फीसदी तक गिरे हैं।
  • स्मॉलकैप शेयरों में इन्फिनाइट कंप्यूटर, एमबीएल इंफ्रा, मुंजाल ऑटो, ईएसएस डीईई और बजाज कॉर्प सबसे ज्यादा 5-2.8 फीसदी तक लुढ़के हैं।

Latest Business News