A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार में सात कारोबारी सत्रों के बाद आई गिरावट, सेंसेक्‍स 54 अंक टूटकर 40,248 पर हुआ बंद

शेयर बाजार में सात कारोबारी सत्रों के बाद आई गिरावट, सेंसेक्‍स 54 अंक टूटकर 40,248 पर हुआ बंद

अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में दिन में कारोबार के दौरान रुपया 10 पैसे की बढ़त के साथ 70.66 रुपए प्रति डॉलर पर चल रहा था।

Sensex, Nifty take pause after 7-day rally- India TV Paisa Image Source : SENSEX, NIFTY TAKE PAUSE Sensex, Nifty take pause after 7-day rally

मुंबई। शेयर बाजारों में मंगलवार को पिछले सात कारोबारी सत्र से जारी तेजी के सिलसिले पर ब्रेक लग गया। उच्च स्तर पर निवेशकों द्वारा मुनाफा काटने से सेंसेक्स 54 अंक टूट गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान 413 अंक तक घूमने के बाद अंत में 53.73 अंक या 0.13 प्रतिशत के नुकसान से 40,248.23 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 40,053.55 अंक के निचले स्तर तक आया। इसने 40,466.55 अंक का उच्चस्तर भी छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 24.10 अंक या 0.20 प्रतिशत के नुकसान से 11,917.20 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक, सनफार्मा, इंफोसिस, टाटा स्टील और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 2.40 प्रतिशत तक टूट गए। वहीं दूसरी ओर येस बैंक का शेयर 3.40 प्रतिशत चढ़ गया। एक प्रमुख निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने खुले बाजार के लेनदेन के जरिये बैंक के करीब 87 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं।

बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, एसबीआई, बजाज ऑटो, आईटीसी, हीरो मोटोकॉर्प और टेक महिंद्रा के शेयर भी 2.77 प्रतिशत तक लाभ में रहे। विश्लेषकों ने कहा कि लगातार सात कार्य दिवसों तक लाभ दर्ज करने के बाद शेयर बाजारों में उच्चस्तर पर मुनाफावसूली से गिरावट आई है।

अमेरिका-चीन के बीच व्यापार करार की उम्मीद से चीन का शंघाई, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का टोक्‍यो और दक्षिण कोरिया का सियोल बाजार लाभ में बंद हुए। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी लाभ में चल रहे थे। इस बीच, अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में दिन में कारोबार के दौरान रुपया 10 पैसे की बढ़त के साथ 70.66 रुपए प्रति डॉलर पर चल रहा था। ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.82 प्रतिशत की बढ़त के साथ 62.65 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था। 

Latest Business News