मुंबई। अमेरिका द्वारा ईरान पर लगाए गए प्रतिबंधों में भारत को 2 मई के बाद छूट न दिए जाने की खबरों के बीच कच्चे तेल की कीमतें आसमान छूने लगी हैं। इस वजह से मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरकर बंद हुए।
उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 38,832.61 अंक के उच्चतम और 38,518.26 अंक के न्यूनतम स्तर के दायरे में रहा। करीब 300 अंक के दायरे में उतार-चढ़ाव देखने के बाद कारोबार की समाप्ति पर सूचकांक 80.30 अंक यानी 0.21 प्रतिशत घटकर 38,564.88 अंक पर बंद हुआ।
इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 18.50 अंक यानी 0.16 प्रतिशत गिरकर 11,575.95 अंक पर बंद हुआ। जबकि दिन में कारोबार के दौरान इसमें 80.50 अंक के दायरे में उतार-चढ़ाव देखा गया।
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में सबसे ज्यादा नुकसान मारुति को हुआ। इसका शेयर 3.60 प्रतिशत गिर गया। जबकि यस बैंक, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, हीरो मोटोकॉर्प और एनटीपीसी के शेयर में 2.33 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई।
फायदे में रहने वाले शेयरों में ओएनजीसी, सन फार्मा, बजाज फाइनेंस, कोल इंडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजी और हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनियों के शेयर 3.93 प्रतिशत तक बढ़ गए।
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 20 के शेयर लाल निशान में और 10 हरे निशान में बंद हुए। सेक्टर के तौर पर टेलीकॉम और ऑटो में सबसे ज्यादा गिरावट आई। कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि को देखते हुए निवेशक सावधानी बरत रहे हैं और वृहत आर्थिक चिंताओं से बिकवाली कर रहे हैं।
Latest Business News