A
Hindi News पैसा बाजार सोमवार की गिरावट के बाद मंगलवार को शेयर बाजार की दमदार शुरुआत, 500 अंक चढ़ा सेंसेक्स

सोमवार की गिरावट के बाद मंगलवार को शेयर बाजार की दमदार शुरुआत, 500 अंक चढ़ा सेंसेक्स

भारत में कोरोना वायरस की दस्तक की खबर के चलते सोमवार को गिरावट के साथ बंद होने के बाद मंगलवार को शेयर बाजार की दमदार शुरुआत हुई है।

<p>stock Market</p>- India TV Paisa Image Source : stock Market

भारत में कोरोना वायरस की दस्तक की खबर के चलते सोमवार को गिरावट के साथ बंद होने के बाद मंगलवार को शेयर बाजार की दमदार शुरुआत हुई है। मंगलवार को शेयर बाजार जोरदार बढ़त के साथ खुला। और 500 अंक तक चढ़ गया। सुबह 9:40 बजे बीएसई सेंसेक्स 414.60 अंक की बढ़त के बाद 38,558.62 के स्तर पर था। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 141.80 अंक की बढ़त के बाद 11,274.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। 

आज डॉलर के मुकाबले रुपया 28 पैसे की बढ़त के साथ 72.46 के स्तर पर खुला। इससे पहले सोमवार को यह 50 पैसे लुढ़ककर 72.74 पर बंद हुआ था। भारत में कोरोना संक्रमण के दो ताजा मामले सामने आने के बाद रुपये में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिली थी। रुपये में पिछले दो सत्रों में 113 पैसे की गिरावट रही। 

सोमवार को आखिरी आधे घंटे में टूटा बाजार 

दिल्‍ली में कोरानावायरस का पहला मामला सामने आने के तुरंत बाद सोमवार को देश के शेयर बाजारों में हलचल मच गई। कारोबार के आखिरी आधे घंटे में सेंसेक्‍स 153.27 अंक टूटकर 38,144.02 अंक पर बंद हुआ। वहीं सेंसेक्‍स अपने दिन के उच्‍चतम स्‍तर से 939 अंक गिरकर बंद हुआ। सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 750 अंक की तेजी के साथ खुला था। इसी तरह नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी 69 अं‍क गिरकर 11,132.75 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का एनएसई निफ्टी 120.05 अंक यानी 1.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ खुला था।

Latest Business News