नई दिल्ली। बजट वाले हफ्ते में घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। अमेरिकी और एशियाई बाजारों से मिल रहे निगेटिव संकेतों का असर सेंसेक्स और निफ्टी की चाल पर देखने को मिल रहा है। सोमवार के कारोबार में सबसे ज्यादा गिरावट IT और मेटल शेयरों में देखने को मिल रही है।
सुबह 10 बजे शेयर बाजार का हाल
- बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 7 अंक की गिरावट के साथ 27872 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
- वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 7 अंक की गिरावट के साथ 8635 के स्तर पर सपाट होकर कारोबार कर रहा है।
क्यों है शेयर बाजार पर दबाव
- मुस्लिम देशों पर अमेरिका के सख्त रवैये से ग्लोबल शेयर बाजार सहम गए है।
- अमेरिका और यूरोप के बाजारों में मायूसी छाई हुई है।
- एशियाई बाजारों में भी गिरावट के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी का रुझान कायम
- बाजार में गिरावट के बावजूद छोटे और मझोले शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।
सेक्टर इंडेक्स का हाल
- NSE के प्रमुख सेक्टर इंडेक्स में FMCG और फार्मा को छोड़कर अन्य सभी में गिरावट है।
- ऑटो, आईटी और मेटल शेयरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिल रहा है।
- निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स 0.5 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.5 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.2 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।
- हालांकि कारोबार के इस दौरान निफ्टी के आईटी इंडेक्स में करीब 1 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 0.3 फीसदी और मेटल इंडेक्स 0.4 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है।
दिग्गज शेयरों का प्रदर्शन
- बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में भारती एयरेटल, सन फार्मा, लार्सन, आईटीसी, डॉ रेड्डीज, आइडिया, ग्रासिम और अल्ट्राटेक सबसे ज्यादा 8.7-0.4 फीसदी तक बढ़े हैं।
- विप्रो, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, एनटीपीसी, एसबीआई, हिंडालको और बीएचईएल जैसे दिग्गज शेयरों में 1.8-0.9 फीसदी की कमजोरी आई है।
Latest Business News