A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी में मामूली गिरावट, SUN TV समेत इन मिडकैप शेयर में 25% तक का उछाल

शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी में मामूली गिरावट, SUN TV समेत इन मिडकैप शेयर में 25% तक का उछाल

शुक्रवार को शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 20 अंक गिरकर 28206 के स्तर पर है। वहीं, निफ्टी 1 अंक गिरकर 8,733 के स्तर पर है।

शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी में मामूली गिरावट, SUN TV समेत इन मिडकैप शेयर में 25% तक का उछाल- India TV Paisa शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी में मामूली गिरावट, SUN TV समेत इन मिडकैप शेयर में 25% तक का उछाल

नई दिल्ली। हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में अमेरिकी और एशियाई बाजारों से मिले निगेटिव संकेतों के चलते घरेलू शेयर बाजार में मामूली गिरावट के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। फिलहाल (9:50 AM) BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 20 अंक गिरकर 28206 के स्तर पर आ गया है। वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 1 अंक गिरकर 8,733 के स्तर पर है।

यह भी पढ़े:  #Budget2017: बजट के बाद अब इन शेयरों में बनेगा पैसा, शॉर्ट टर्म में बड़े रिटर्न की उम्मीद

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी जारी

  • शेयर बाजार के दिग्गज शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही है, लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी है।
  • बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़ा है। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी की तेजी आई है।

सेक्टर इंडेक्स का हाल

  • एफएमसीजी, ऑटो और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है।
  • निफ्टी के एफएमसीजी इंडेक्स में 0.3 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 0.2 फीसदी की कमजोरी आई है।
  • हालांकि मेटल, फार्मा, आईटी और बैंकिंग शेयरों में खरीदारी आई है। बैंक निफ्टी 0.25 फीसदी बढ़कर 20,123 के स्तर पर पहुंच गया है।
  • निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.6 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 0.7 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 0.6 फीसदी और आईटी इंडेक्स में 0.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

यह भी पढ़े: शेयर बाजार में लिस्‍टेड होंगी रेलवे की कंपनियां, जल्‍द आएंगे IRCTC, IRCON तथा IRFC के आईपीओ

दिग्गज शेयरों का हाल

  • बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में इंफोसिस, एसीसी, बॉश, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, एचयूएल और सिप्ला 1.3-0.6 फीसदी तक गिरे हैं।
  • हालांकि दिग्गज शेयरों में आइडिया, टेक महिंद्रा, भारती इंफ्रा, टाटा पावर, जी एंटरटेनमेंट, एसबीआई, बीएचईएल, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक और कोल इंडिया 2.3-0.6 फीसदी तक बढ़े हैं।

सन टीवी के शेयर में 25 फीसदी का उछाल

  • मिडकैप शेयरों में सन टीवी, रिलायंस कम्युनिकेशंस, ग्लेनमार्क, इंडियाबुल्स हाउसिंग और आईडीबीआई 24.6-2.6 फीसदी तक उछले हैं। स्मॉलकैप शेयरों में राज टेलिविजन, केईआई इंडस्ट्रीज, विजया बैंक, ट्रांसपोर्ट कॉर्प और आर्कोटेक 15.4-4.5 फीसदी तक मजबूत हुए हैं।
  • सन टीवी: एयरसेल-मैक्सिस डील मामले में पूर्व टेलीकॉम मंत्री दयानिधि मारन, उनके भाई कलानिधि मारन पर लगे सभी आरोपों को विशेष कोर्ट ने खारिज कर दिया है। मारन बंधुओं पर टेलीकॉम कंपनी एयरसेल के मालिक शिवाशंकरन पर ये दबाव बनाने का आरोप था कि वो मैक्सिस को एयरसेल की हिस्सेदारी बेच दें। सीबीआई और ईडी ने उनके खिलाफ चार्जशीट में कई तरह की आपराधिक धाराएं लगाई थीं।

Latest Business News