नई दिल्ली। IT और FMCG शेयरों में बिकवाली बढ़ने से घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर फिसल गए है। फिलहाल (10:26 AM) BSE का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 20अंक बढ़कर 31251 के स्तर पर आ गया है। वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 10 अंक की गिरावट के साथ 9656 के स्तर पर है। आपको बता दें निफ्टी के 50 में 30 शेयरों में खरीदारी का रुझान कायम है। 5 सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयर टाटा स्टील, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, BPCL, अरबिंदो फार्मा और टाटा मोटर्स डीवीआर है। इन सभी में 3-1 फीसदी तक की बढ़त है।
RBI पॉलिसी के बाद अब क्या
क्राफ्ट वेल्थ मैनेजमेंट के एमडी, आशीष कुकरेजा का कहना है कि रिजर्व बैंक की क्रेडिट पॉलिसी उम्मीद के मुताबिक ही रही। आरबीआई ने दरों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया। 30 लाख से ज्यादा के होम लोन के रिस्क वेट को कम करने के फैसले से अच्छे प्रोविजनिंग एनबीएफसी और बैंक को इसका फायदा मिलत दिखाई दे सकता है। क्योंकि अर्फोडेबल सेगमेंट में वॉल्यूम अपटेक होने के कारण हाउसिंग फाइनेंस, गृह फाइनेंस, रिप्को होम फाइनेंस जैसे कंपनी को होम लोन के रिस्क वेट का फायदा मिल सकता है। यह भी पढ़े: निफ्टी 5 साल में छुएगा 30 हजार का स्तर, अब इन शेयरों में हैं कमाई का बड़ा मौका
निफ्टी पर 9600 का अहम सपोर्ट
प्रकाश गाबा डॉट कॉम के प्रकाश गाबा का कहना है कि निफ्टी में 9600-9620 के निचले स्तर पर सपोर्ट बना हुआ है। किसी तरह की गिरावट भी आती है तो निवेशकों को घबराने की कोई जरुरत नहीं है। क्योंकि बाजार में तेजी की संभावनाएं बनी हुई है। यह भी पढ़े: RBI ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव, SLR 0.50 फीसदी घटाकर 20 फीसदी किया
अब क्या करें निवेशक
सैंकटम वेल्थ मैनेजमेंट के वाइस प्रेसिडेंट आशीष चतुरमोहता के मुताबिक जेके टायर में 170 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह होगी। इसमें मजबूत तेजी देखने को मिल सकती है और इस तेजी में शेयर 205-210 रुपए तक के स्तर अगले 1-2 हफ्ते में छू सकता हैं। जेके टायर में छोटी अवधि में 10-20 फीसदी की तेजी मुमकिन है।यह भी पढ़े: खत्म होगा सस्ती कॉल और सस्ते डेटा का दौर, टेलीकॉम कंपनियां कर रही है कीमतें बढ़ाने की तैयारी!
Latest Business News