हल्की बढ़त के साथ खुले घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्स 40 अंक ऊपर, निफ्टी के 27 शेयर लुढ़के
बुधवार के कारोबारी सत्र में अमेरिकी और एशियाई बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के दम पर घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत हल्की तेजी के साथ हुई है।
नई दिल्ली। बुधवार के कारोबारी सत्र में अमेरिकी और एशियाई बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के दम पर घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत हल्की तेजी के साथ हुई है। फार्मा, पीएसयू बैंकिंग और रियल्टी कंपनियों के शेयरों में तेजी से बाजार को सहारा मिला है। फिलहाल (9:19 AM) BSE का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 40 अंक बढ़कर 31140 के स्तर पर है। वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 5 अंक की तेजी के साथ 9612 के स्तर पर पहुंच गया है। यह भी पढ़े: जून में IPO के जरिए CDSL समेत ये कंपनियां जुटाएंगी 5 हजार करोड़ रुपए, आपके पास है बड़े रिटर्न पाने का मौके
अमेरिकी सेंट्रल बैंक के फैसले का घरेलू बाजार पर नहीं होगा ज्यादा असर
रिस्क कैपिटल एडवाइजर्स के डी डी शर्मा का मानना है कि अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व की बैठक में इस बार बड़े बदलाव की उम्मीद नजर नहीं आ रही है। ऐसे में भारतीय बाजारों की चाल पर खास असर नहीं होगा। घरेलू शेयर बाजार फिलहाल डॉमेस्टिक ट्रिगर्स पर काम कर रहे है। खासकर मानसून पर बाजार का फोकस है। महंगाई दर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आने से ब्याज दरें घटने की उम्मीद बढ़ गई है। ऐसे में एफआईआई की नजर आनेवाले रेट कट पॉलिसी पर रहेगी। मौजूदा समय में आईआईटी सेक्टर काफी धीमी गति से चल रहा है जिसे ट्रैक पर लाने के लिए आरबीआई के समक्ष काफी चुनौतियां है जिसके कारण आनेवाले समय में इस सेक्टर के लिए आरबीआई रेट कट पॉलिसी में कोई एलान करें। यह भी पढ़े: निफ्टी 5 साल में छुएगा 30 हजार का स्तर, अब इन शेयरों में हैं कमाई का बड़ा मौका
कई शेयर हुए महंगे
इंडिया निवेश सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड दलजीत सिंह कोहली का कहना है कि फंडामेटल लिहाज से बाजार की चाल पर बात की जाएं तो मौजूदा समय में शेयर काफी मंहगे वैल्यूएशन पर कारोबार कर रहे है। क्योंकि बाजार की यह तेजी केवल ट्रेडिंग के कारण बनी हुई है। हालांकि बाजार में लिक्विडिटी होने के कारण निवेशक बाजार की मुमेंटम के साथ निवेश कर रहे है।पावर सेक्टर पर बुलिंश नजरिया बना हुआ है लेकिन इस सेगमेंट में भी कुछ चुनिंदा स्टॉक्स में ही तेजी के आसार है। लिहाजा पावर ग्रिड में सकारात्मक नजरिया बना हुआ है इसमें अधिक तेजी के चलते खरीदारी की राय नहीं होगी। लेकिन मौजूदा निवेशको को इसमें बने रहने की सलाह जरुर है। इस सेक्टर में कलपतरु पावर, केईसी इंटरनेशनल में निवेश करने की सलाह होगी।यह भी पढ़े: #monsoon2017: मानसून के इस सीजन में आपके पास है इन शेयरों में पैसा बनाने का मौका, ऐसे उठाएं फायदा