A
Hindi News पैसा बाजार हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में मामूली गिरावट, सेंसेक्स 45 और निफ्टी 14 अंक लुढ़का

हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में मामूली गिरावट, सेंसेक्स 45 और निफ्टी 14 अंक लुढ़का

हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत हल्की गिरावट के साथ हुई है। सेंसेक्स 45 और निफ्टी 14 अंक नीचे है।

हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में मामूली गिरावट, सेंसेक्स 45 और निफ्टी 14 अंक लुढ़का- India TV Paisa हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में मामूली गिरावट, सेंसेक्स 45 और निफ्टी 14 अंक लुढ़का

नई दिल्ली। हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में एशियाई बाजारों से मिल रहे निगेटिव संकेतों के चलते घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत हल्की गिरावट के साथ हुई है। बीएसई का  30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्‍स सेंसेक्स फिलहाल (10:00 AM) 45 अंक की गि‍रावट के साथ 26270 के स्तर पर आ गया है। जबकि, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 14 अंक की मामूली गिरावट के साथ 8100 के ऊपर टिकने में कामयाब है।

बैंकिंग, फाइनेंशियल और IT शेयरों में बिकवाली से दबाव

  • NSE पर बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और IT इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है।
  • यह सभी इंडेक्स आधा से सवा फीसदी तक लुढक गए है।
  • हालांकि रियल्टी, ऑटो और मेटल इंडेक्स में तेजी का रुझान कायम है।

निफ्टी के 31 शेयरों में खरीदारी का रुझान

  • निफ्टी के 50 में से 31 शेयरों में खरीदारी का रुझान देखने को मिल रहा है।
  • जबकि 19 शेयरों पर बिकवाली का हावी है।
  • पांच सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में BPCL, ग्रासिम, पावर ग्रिड, सिप्ला और भारती एयरटेल है।
  • इन सभी शेयरों में 1-3.25 फीसदी तक की तेजी है।
  • निफ्टी के पांच सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर यस बैंक, एक्सिस बैंक, ICICI बैंक और SBI है।
  • इन सभी शेयरों में 1.5 से 3 फीसदी तक की कमजोरी है।

एक्सपर्ट्स की राय

एक्सपर्ट्स के मुताबिक रि‍जर्व बैंक ऑफ इंडि‍या (आरबीआई) ने बैंकों से सीआरआर को 100 फीसदी पर बरकरार रखने के लि‍ए कहा है। इसकी वजह से बैंकिंग शेयरों पर दबाव है। आरबीआई के इस कदम से सि‍स्‍टम से 3.24 लाख करोड़ रुपए की अति‍रि‍क्‍त लि‍क्‍वि‍डि‍टी बाहर नि‍कल जाएगी। माना जा रहा है कारोबारी सत्र के दौरान बैंक और बॉन्‍ड स्‍टॉक्‍स पर दबाव देखा जाएगा।

Latest Business News