नई दिल्ली। अमेरिकी और एशियाई बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के दम पर भारतीय शेयर बाजारों की शुरूआत तेजी के साथ हुई है। बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 60 अंक बढ़कर 29,040 और एनएसई निफ्टी 10 अंक बढ़कर 8950 पर कारोबार कर रहा है।
क्यों है बाजारों में तेजी
अमेरिका में मंगलवार आए आईएसएम मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई 2010 के बाद सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है। जिससे अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। डेटा कमजोर आने से फेडरल रिजर्व के ब्याज दरें बढ़ाने की उम्मीद और कम हो गई है।
कहां जाएगा आज बाजार
प्रकाशगाबा डॉटकॉम के प्रकाश गाबा के मुताबिक जब तक निफ्टी 8800 का स्तर नहीं तोड़ता तब तक और तेजी की उम्मीद है। निफ्टी 9000-9025 तक जाने की पूरी कोशिश कर सकता है। निफ्टी में 8800 के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की जा सकती है।
Latest Business News