कॉरपोरेट टैक्स में कटौती का बाजार ने किया दिल खोलकर स्वागत, सेंसेक्स 1921 और निफ्टी 569 अंक उछलकर हुए बंद
कॉरपोरेट टैक्स घटाने के ऐलान के बाद शेयर बाजार में आई तेजी, सेंसेक्स 2200 अंक से ज्यादा उछला
नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के प्रयासों के तहत वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कंपनियों के लिए कॉरपोरेट टैक्स में कटौती का ऐलान किया। इस ऐलान के बाद शेयर बाजारों में खुशी की लहर दौड़ गई और बाजार एकदम से रॉकेट की तरह भागने लगे।
शुक्रवार को हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजारों में जमकर खरीदारी हुई। सरकार द्वारा कॉरपोरेट टैक्स रेट में लगभग 10 प्रतिशत की कटौती का बाजार ने दिल खोलकर स्वागत किया। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1921.15 अंक या 5.32 प्रतिशत की तेजी के साथ 38,014.62 अंक पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 569.40 अंक या 5.32 प्रतिशत उछलकर 11,274.20 अंक पर बंद हुआ।
2:25 बजे बीएसई का सेंसेक्स 6.26 प्रतिशत या 2260 अंक के उछाल के साथ 38,354 अंक पर था। वहीं एनएसई का निफ्टी 6.28 प्रतिशत तेजी के साथ 11,81 अंक पर करोबार कर रहा था।
1:20 बजे बीएसई सेंसेक्स 5.29 प्रतिशत या 1909.14 अंक की तेजी के साथ 38,002.61 अंक पर पहुंच गया। एनएसई का निफ्टी 5.09 प्रतिशत या 545.20 अंक के उछाल के साथ 11,250.00 अंक पर है।
12:20 बजे बीएसई 5.38 प्रतिशत या 1941.40 अंक की तेजी के साथ 38,034.87 अंक पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 5.28 प्रतिशत या 565.65 अंक उछलकर 11,270.45 अंक पर कारोबार कर रहा था।
12:06 बजे बीएसई का सेंसेक्स 5.06 प्रतिशत या 1826.07 अंक की तेजी के साथ 37,919.54 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 4.93 प्रतिशत उछाल के साथ 11,232.75 प्रतिशत पर कारोबार कर रहा था।
12 बजे तक का बाजार का हाल
11:15 बजे का बाजार का हाल
बीएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स हुए हरे
11:15 बजे बीएसई का सेंसेक्स 1184.41 अंक या 3.28 प्रतिशत के उछाल के साथ 37,277.88 अंक पर पहुंच गया। वहीं दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी 325.40 अंक या 3.04 प्रतिशत उछलकर 11,030.20 अंक पर कारोबार करते देखा जा रहा है।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 11 बजे के आसपास 840 अंक की तेजी के साथ 36,969 अंक के आसपास कारोबार कर रहा था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 237 अंक की तेजी के साथ 10,942 अंकों पर कारोबार कर रहा था।
बीएसई के ऑटो इंडेक्स में 1.02 प्रतिशत, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.79 प्रतिशत और बैंक इंडेक्स में 0.58 प्रतिशत की तेजी आई है। फाइनेंस इंडेक्स में 0.46 प्रतिशत का उछाल आया है। टेलीकॉम इंडेक्स में 0.01 प्रतिशत की गिरावट, कंज्यूमर गुड्स में 0.01 प्रतिशत, एफएमसीजी में 0.21 प्रतिशत की गिरावट आई है।
मारुति सुजुकी का शेयर 7.41 प्रतिशत या 440.15 रुपए की तेजी के साथ 6,378.45 रुपए के स्तर पर पहुंच गया। वहीं टाटा मोटर्स का शेयर बीएसई पर 3.66 प्रतिशत या 4.55 रुपए की तेजी के साथ 128.80 रुपए पर कारोबार करते देखा गया। आयशर मोटर्स का शेयर 2363.90 रुपए की जोरदार तेजी के साथ 18,123.40 रुपए पर पहुंच गया। वहीं अशोक लीलैंड का शेयर 4.80 रुपए के उछाल के साथ 63.15 रुपए पर पहुंच गया।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि एक अध्यादेश लाकर घरेलू कंपनियों, नई स्थानीय विनिर्माण कंपनियों के लिए कॉरपोरेट कर कम करने का प्रस्ताव किया गया है। यदि कोई घरेलू कंपनी किसी प्रोत्साहन का लाभ नहीं ले तो उसके पास 22 प्रतिशत की दर से आयकर भुगतान करने का विकल्प होगा। जो कंपनियां 22 प्रतिशत की दर से आयकर भुगतान करने का विकल्प चुन रही हैं, उन्हें न्यूनतम वैकल्पिक कर का भुगतान करने की जरूरत नहीं होगी। अधिशेषों और उपकर समेत प्रभावी दर 25.17 प्रतिशत होगी। उन्होंने कहा कि एक अक्टूबर के बाद बनी नई घरेलू विनिर्माण कंपनियां बिना किसी प्रोत्साहन के 15 प्रतिशत की दर से आयकर भुगतान कर सकती हैं।
सीतारमण ने कहा कि नई कंपनियों के लिए सभी अधिशेषों और उपकर समेत प्रभावी दर 17.01 प्रतिशत होगी। अभी छूट का लाभ उठा रही कंपनियां इनकी अवधि समाप्त होने के बाद कम दर पर कर भरने का विकल्प चुन सकती हैं। प्रतिभूति लेन-देन कर की देनदारी वाली कंपनियों के शेयरों की बिक्री से हुए पूंजीगत लाभ पर बजट में प्रस्तावित अतिरिक्त अधिशेष नहीं लागू होगा।