A
Hindi News पैसा बाजार सेंसेक्स और निफ्टी में सुस्त कारोबार, हिंद रेक्टिफायर, JBM ऑटो और ITI का शेयर 18 फीसदी तक चढ़ा

सेंसेक्स और निफ्टी में सुस्त कारोबार, हिंद रेक्टिफायर, JBM ऑटो और ITI का शेयर 18 फीसदी तक चढ़ा

बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स फिलहाल (10 AM) 14 अंक की गिरावट के साथ 27915 के स्तर पर है। ऐसे माहौल में भी JBM ऑटो 18% तक उछल गया है।

सेंसेक्स और निफ्टी में सुस्त कारोबार, हिंद रेक्टिफायर, JBM ऑटो और ITI का शेयर 18 फीसदी तक चढ़ा- India TV Paisa सेंसेक्स और निफ्टी में सुस्त कारोबार, हिंद रेक्टिफायर, JBM ऑटो और ITI का शेयर 18 फीसदी तक चढ़ा

नई दिल्ली। मंगलवार के सत्र में घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत मामूली तेजी के साथ हुई है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स फिलहाल (10:00 AM) 14 अंक की गिरावट के साथ 27915 के स्तर पर आ गया है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 4 अंक बढ़कर 8630 के स्तर पर है। फिलहाल मेटल इंडेक्स को छोड़कर सभी प्रमुख सेक्टर इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है।

मेटल इंडेक्स में तेजी

  • मंगलवार के सत्र में सबसे ज्यादा बढ़त मेटल सेक्टर इंडेक्स में देखने को मिली है।
  • इंडेक्स 0.98 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
  • हिंदुस्तान जिंक में 3.49 फीसदी और हिंडाल्को में 2.4 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।
  • चीन के पीएमआई आंकड़ों में बढ़त से मेटल स्टॉक्स को सहारा मिला है।
  • वहीं अक्टूबर सेल्स आंकड़ों से पहले ऑटो सेक्टर इंडेक्स में बढ़त देखने को मिल रही है।
  • आयशर मोटर्स 2.91 फीसदी और एक्साइड इंडिया 1.94 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
  • आईटी सेक्टर इंडेक्स में 0.33 फीसदी की गिरावट रही है।
  • टेक महिंद्रा में 1 फीसदी और इंफोसिस में 0.8 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

निफ्टी के 29 शेयरों में बढ़त

  • निफ्टी में शामिल 29 शेयरों में खरीदारी का रुझान देखने को मिल रहा है।
  • बढ़ने वाले स्टॉक्स में आयशर मोटर्स 3 फीसदी, हिंडाल्को 2.17 फीसदी, भारती इंफ्राटेल 2 फीसदी, गेल 2 फीसदी और एचडीएफसी 1.73 फीसदी रहे हैं।
  • गिरावट वाले स्टॉक्स में ओएनजीसी 2.23 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.24 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक 1.12 फीसदी, टेक महिंद्रा 1 फीसदी और इंफोसिस 0.8 फीसदी गिरा है।

Latest Business News