A
Hindi News पैसा बाजार IT-FMCG शेयरों में हुई बिकवाली से बाजार में आई गिरावट, सेंसेक्स 58 अंक गिरकर बंद, TCS का शेयर 4% टूटा

IT-FMCG शेयरों में हुई बिकवाली से बाजार में आई गिरावट, सेंसेक्स 58 अंक गिरकर बंद, TCS का शेयर 4% टूटा

गुरुवार को सेंसेक्स 58 अंक गिरकर 31213 के स्तर पर बंद हुआ। NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 21 अंक की गिरावट के साथ 9642 के स्तर पर बंद हुआ।

IT-FMCG शेयरों में हुई बिकवाली से बाजार में आई गिरावट, सेंसेक्स 58 अंक गिरकर बंद, TCS का शेयर 4% टूटा- India TV Paisa IT-FMCG शेयरों में हुई बिकवाली से बाजार में आई गिरावट, सेंसेक्स 58 अंक गिरकर बंद, TCS का शेयर 4% टूटा

नई दिल्ली।  गुरुवार को IT, FMCG और बैंकिंग शेयरों में हुई बिकवाली के चलते घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुए। हालांकि, फार्मा और स्टील कंपनियों के शेयरों में लौटी खरीदारी ने बाजार को सहारा देने का काम किया। अंत में BSE का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 58 अंक गिरकर 31213 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी  21 अंक की गिरावट के साथ 9642 के स्तर पर बंद हुआ। आपको बता दें निफ्टी के 50 में 27 शेयरों में गिरावट का रुझान देखने को मिला। 5 सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयर GAIL 4.25 फीसदी, TCS 4 फीसदी, IOC 2 फीसदी, HCL टेक 1.5 फीसदी और HCL टेक 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं, टाटा स्टील 1.5 फीसदी, सिप्ला 2 फीसदी, HDFC 2 फीसदी, सन फार्मा और डॉ रेड्डीज 3.5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

निफ्टी पर 9600 का अहम सपोर्ट
प्रकाश गाबा डॉट कॉम के प्रकाश गाबा का कहना है कि निफ्टी में 9600-9620 के निचले स्तर पर सपोर्ट बना हुआ है। किसी तरह की गिरावट भी आती है तो निवेशकों को घबराने की कोई जरुरत नहीं है। क्योंकि बाजार में तेजी की संभावनाएं बनी हुई है। यह भी पढ़े: RBI ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव, SLR 0.50 फीसदी घटाकर 20 फीसदी किया यह भी पढ़े: निफ्टी 5 साल में छुएगा 30 हजार का स्तर, अब इन शेयरों में हैं कमाई का बड़ा मौका

फार्मा शेयरों में लौटी खरीदारी
लंबे समय की गिरावट के बाद गुरुवार को फार्मा कंपनियों के शेयरों में रौनक लौटी।एनएसई पर फार्मा इंडेक्स में शामिल सभी 10 कंपनियों के शेयरों में तेजी रही। डॉ रेड्डीज 4 फीसदी, सन फार्मा 3.5 फीसदी, सिप्ला 2 फीसदी, अरबिंदो फार्मा 1.5 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है।

क्यों आई तेजी , अब आगे क्या 
फार्मा कंपनियों के शेयरों में  कारोबार बेहतर होने की उम्मीद में सेंटिमेंट में सुधार होता दिख रहा है। काफी पिटाई के बाद निचले स्तरों पर फार्मा में खरीदारी लौटती दिख रही है। तेज गिरावट के बाद फार्मा शेयरों के वैल्युएशन आकर्षक हो गए हैं। जानकारों का मानना है कि आरएंडडी पर हुए खर्च का अब फार्मा कंपनियों को फायदा मिलेगा। प्लांट्स को अब यूस एफडीए की क्लीन चिट मिल रही है।यह भी पढ़े: RBI ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव, SLR 0.50 फीसदी घटाकर 20 फीसदी किया

RBI पॉलिसी के बाद अब क्या करें निवेशक
सिटी का कहना है कि अब अगस्त में दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ी है। वित्त वर्ष 2018 में दरों में 0.5 फीसदी कटौती का अनुमान है। CLSA का कहना है कि आगे दरों में कटौती पर नजर रहेगी। आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, प्राइवेट बैंक उन्हें पसंद है। डॉएश बैंक ने यस बैंक, HDFC बैंक को टॉप पिक तय किया है। वहीं उन्हें इंडसइंड बैंक, फेडरल बैंक भी पसंद है। डॉएश बैंक ने एनबीएफसी में श्रीराम ट्रांसपोर्ट का शेयर अपने टॉप पिक में शामिल किया है।यह भी पढ़े: खत्म होगा सस्ती कॉल और सस्ते डेटा का दौर, टेलीकॉम कंपनियां कर रही है कीमतें बढ़ाने की तैयारी!

LIC हाउसिंग
क्रेडिट सुइस ने LIC हाउसिंग पर आउटपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 850 रुपए प्रति शेयर का तय किया है।

HDFC बैंक
गोल्डमैन सैक्स ने HDFC बैंक पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1892 रुपए प्रति शेयर का तय किया है।

टाटा स्टील
CLSA ने टाटा स्टील पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 570 से बढ़ाकर 710 रुपए प्रति शेयर का तय किया है।

JSW स्टील
सीएलएसए ने जेएसडब्ल्यू स्टील पर लक्ष्य 185 से बढ़ाकर 300 रुपए प्रति शेयर का तय किया है।

टाटा मोटर्स
मॉर्गन स्टैनली ने टाटा मोटर्स पर ओवरवेट रेटिंग कायम रखते हुए लक्ष्य 588 रुपए प्रति शेयर का तय किया है।

Latest Business News