A
Hindi News पैसा बाजार सेंसेक्स 300 और निफ्टी 100 अंक से ज्यादा लुढ़का, 50 बड़ी कंपनियों में से 47 शेयरों में बिकवाली

सेंसेक्स 300 और निफ्टी 100 अंक से ज्यादा लुढ़का, 50 बड़ी कंपनियों में से 47 शेयरों में बिकवाली

BSE का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 300 अंक लुढ़ककर और NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 100 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 8550 के नीचे खुला है।

सेंसेक्स 300 और निफ्टी 100 अंक से ज्यादा लुढ़का, 50 बड़ी कंपनियों में से 47 शेयरों में बिकवाली- India TV Paisa सेंसेक्स 300 और निफ्टी 100 अंक से ज्यादा लुढ़का, 50 बड़ी कंपनियों में से 47 शेयरों में बिकवाली

नई दिल्ली। बुधवार के कारोबारी सत्र में अमेरिकी और एशियाई बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के चलते घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत भारी गिरावट के साथ हुई है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 300 अंक लुढ़ककर और एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 100 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 8550 के नीचे खुला है।

बाजार में चौतरफा बिकवाली

  • बाजार में बैंकिंग, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की जोरदार पिटाई देखने को मिल रही है।
  • शुरुआती कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी बकवाली का दबाव दिख रहा है।
  • बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 1.27 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 1.22 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे है।
  • बैंक निफ्टी 1.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 19220 के स्तर के नीचे दिख रहा है।
  • बीएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में भी 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है।
  • निफ्टी के पीएसयू बैंक, मेटल, ऑटो और एफएमसीजी इंडेक्स में सबसे ज्यादा कमजोरी देखने को मिल रही है।
  • निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.8 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 1.6 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 1.1 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स में 1 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है।

सेंसेक्स में 265 और निफ्टी में 87 अंक की गिरावट

  • सेंसेक्स फिलहाल (9:45 AM) 265 अंक की कमजोरी के साथ 27610 के स्तर के नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 87 अंक की गिरावट के साथ 8540 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है।

क्यों है शेयर बाजार में भारी गिरावट

(1) अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप और हिलेरी में कांटे की टक्कर से ग्लोबल बाजार सहम गए हैं। मंगलवार के कारोबार में अमेरिकी बेंचमार्क इंडेक्स डाओ 100 से ज्यादा टूटकर बंद हुआ। जबकि, एसएंडपी  500 इंडेक्स 4 महीने के निचले स्तर पर फिसल कर बंद हुआ। अमेरिकी चुनाव की दौड़ में  डोनल्ड ट्रंप हिलेरी क्लिंटन से आगे निकल गए हैं।

(2) अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व की बैठक का फैसला बुधवार को देर रात जारी होगा। माना जा रहा है कि दिसंबर की बैठक में ब्याज दरें बढ़ सकती है। इसीलिए इंटरनेशल मार्केट में बॉन्ड्स यील्ड में तेजी देखने को मिल रही है।

(3) फरवरी के बाद पहली बार भारत में विदेशी निवेशकों ने बिकवाली की है। इसीलिए शेयर बाजारों में दबाव देखने को मिल रहा है।

Latest Business News