A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार: सेंसेक्स 49 अंक गिरकर 29000 के नीचे बंद, निफ्टी के 50 में से 34 शेयर लुढ़के

शेयर बाजार: सेंसेक्स 49 अंक गिरकर 29000 के नीचे बंद, निफ्टी के 50 में से 34 शेयर लुढ़के

शेयर बाजार: मंगलवार को सेंसेक्स 49 अंक गिरकर 29 हजार के नीचे 28999 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 16 अंक की गिरावट के साथ 8947 पर बंद हुआ है।

शेयर बाजार: सेंसेक्स 49 अंक गिरकर 29000 के नीचे बंद, निफ्टी के 50 में से 34 शेयर लुढ़के- India TV Paisa शेयर बाजार: सेंसेक्स 49 अंक गिरकर 29000 के नीचे बंद, निफ्टी के 50 में से 34 शेयर लुढ़के

नई दिल्ली। ग्लोबल बाजारों से मिले निगेटिव संकेतों के चलते घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए है। मंगलवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 49 अंक गिरकर 29 हजार के नीचे 28999 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 16 अंक की गिरावट के साथ 8947 पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में बैंकिंग, ऑटो, फाइनेंशियल और मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। हालांकि, अंत में IT, मीडिया और रियल्टी शेयरों में आई खरीदारी का फायदा बाजार को मिला।

यह भी पढ़े: बाजार की तेजी में बड़े निवेशक कर रहे है इन मिडकैप शेयरों में खरीदारी, आप भी दांव लगाकर उठाए फायदा

दिनभर सुस्त रहा माहौल

  • सोमवार की जोरदार तेजी के बाद मंगलवार बाजार में सुस्ती का माहौल नजर आया।
  • दरअसल 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजों के इंतजार में बाजार सुस्त हो गया है।
  • सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 0.2 फीसदी की कमजोरी आई है।
  • कमजोरी के इस माहौल में आज निफ्टी 8932.8 तक फिसल गया, जबकि सेंसेक्स भी 28957.7 तक लुढ़क गया था।
  • हालांकि, सोमवार कारोबार में निफ्टी ने 8977.85 तक दस्तक दी थी, जबकि सेंसेक्स 29098.2 तक पहुंचा था। अंत में निफ्टी 8950 के आसपास बंद हुआ है और सेंसेक्स 29000 के बेहद करीब बंद हुआ है।

दिग्गज शेयर का प्रदर्शन

  • दिग्गज शेयरों में हिंडाल्को, टाटा स्टील, इंफोसिस, ल्यूपिन, एक्सिस बैंक और मारुति सुजुकी 3.5-0.9 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में अदानी पोर्ट्स, ओएनजीसी, बीपीसीएल, टीसीएस, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक और गेल 1.7-0.4 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों का प्रदर्शन

  • मिडकैप शेयरों में रिलायंस कम्युनिकेशंस, जीई टीएंडडी इंडिया, भारत फोर्ज, जेएसडब्ल्यू स्टील और टोरेंट फार्मा 3.6-1.8 फीसदी तक लुढ़ककर बंद हुए हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में अदानी पावर, एलएंडटी फाइनेंस, यूपीएल, श्रीराम सिटी और इंडियन होटल्स 4.8-2.4 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं।
  • स्मॉलकैप शेयरों में कैपिटल ट्रेड, फ्लेक्सिटफ इंटरनेशनल, राधा माधव, एबीजी शिपयार्ड और एसआरएस रियल इंफ्रा 19.9-4.5 फीसदी तक टूटकर बंद हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में आइनॉक्स लीजर, वाडीलाल इंडस्ट्रीज, ब्रिगेट एंटरप्राइजेज, डेल्टा कॉर्प और फ्यूचर कंज्यूमर 12.5-9.3 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं।

के आर चोकसी के एमडी देवेन चोकसी के मुताबिक

बाजार उम्मीद लगाए बैठा है कि यूपी में बीजेपी की सरकार बनने की संभावना है। हालांकि इस इवेंट को काफी हद तक बाजार ने डिस्काउंट भी कर लिया है। लेकिन इस हफ्ते के अंत से पहले बाजार में थोड़ा सुस्त रुझान देखने को मिल सकता है। यदि यूपी में बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनने की तस्वीर साफ हो जाती है तो फिर निफ्टी 9200 तक जाने की उम्मीद है। 9200 स्तरों के आसपास बाजार में फिर करेक्शन दिख सकता है, लेकिन करेक्शन का दौर खत्म होने के बाद फिर एक तेजी संभव है।

यह भी पढ़े: Right Turn: टॉप स्पीड में दौड़ेंगे इन कंपनियों के शेयर, शॉर्ट टर्म में बड़े रिटर्न की उम्मीद

अब क्या करें निवेशक

  • देवेन चोकसी के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज को कोर बिजनेस में विस्तार का अच्छा फायदा मिल सकता है।
  • वहीं, जियो से अच्छी आय और बेहतर मुनाफे की तस्वीर साफ हो रही है, जो रिलायंस इंडस्ट्रीज के वाकई में फायदे की बात है।
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में रिलायंस जियो से 550-600 रुपए का अतिरिक्त वैल्युएशन मिलने की उम्मीद है।
  • आगे रिलायंस इंडस्ट्रीज को रिटेल कारोबार से भी अच्छा फायदा होने की उम्मीद है।
  • लिहाजा, आने वाले समय में रिलायंस इंडस्ट्रीज और इस शेयरधारकों के लिए और अच्छे दिन आएंगे।

यह भी पढ़े: देश के सबसे बड़े निवेशक ने इन 15 कंपनियों में बेचे 56,000 करोड़ रुपए के शेयर, जानिए अब क्या करें निवेशक

Latest Business News