A
Hindi News पैसा बाजार सेंसेक्स 100 और निफ्टी 36 अंक लुढ़का, चुनिंदा मिडकैप शेयर सेंचुरी प्लाईवुड और MSP स्टील में 10% का उछाल

सेंसेक्स 100 और निफ्टी 36 अंक लुढ़का, चुनिंदा मिडकैप शेयर सेंचुरी प्लाईवुड और MSP स्टील में 10% का उछाल

बाजार की गिरावट में निफ्टी 7950 के नीचे फिसल गया है। सेंसेक्स 105 अंक गिरकर 25874 के स्तर पर आ गया है। वहीं, निफ्टी 36 अंक लुढ़ककर 7,943 के स्तर पर है।

सेंसेक्स 100 और निफ्टी 36 अंक लुढ़का, चुनिंदा मिडकैप शेयर सेंचुरी प्लाईवुड और MSP स्टील में 10% का उछाल- India TV Paisa सेंसेक्स 100 और निफ्टी 36 अंक लुढ़का, चुनिंदा मिडकैप शेयर सेंचुरी प्लाईवुड और MSP स्टील में 10% का उछाल

नई दिल्ली। हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में 0.40 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है। गिरावट के इस माहौल में निफ्टी 7950 के नीचे फिसल गया है। फिलहाल (10:00 AM) सेंसेक्स 105 अंक की गिरावट के साथ 25874 के स्तर पर आ गया है। वहीं, निफ्टी 36 अंक लुढ़ककर 7,943 के स्तर पर  है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली

  • मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी हल्की गिरावट ही दिख रही है।
  • बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी गिरा है, तो निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
  • बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी लुढ़का है।
  • एफएमसीजी, ऑटो, मेटल, आईटी और कैपिटल गुड्स शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिल रही है।

दिग्गज और मिडकैप शेयरों का हाल

  • बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में सिप्ला, भारती इंफ्राटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जी एंटरटेनमेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईटीसी, अदानी पोर्ट्स और गेल 1.3-0.6 फीसदी तक लुढ़के हैं।
  • दिग्गज शेयरों में सन फार्मा, बॉश, डॉ रेड्डीज, बीएचईएल, भारती एयरटेल और एशियन पेंट्स 1.3-0.7 फीसदी तक उछले हैं।
  • मिडकैप शेयरों में अमारा राजा, जिंदल स्टील, ब्रिटानिया, सन टीवी और यूनाइटेड ब्रुअरीज सबसे ज्यादा 3.2-1 फीसदी तक गिरे हैं।
  • स्मॉलकैप शेयरों में स्वान एनर्जी, एमबीएल इंफ्रा, इंडियन ह्युम, वोल्टैम्प और टाटा एलेक्सी सबसे ज्यादा 5-2.9 फीसदी तक टूटे हैं।

इंफ्रा सेक्टर की ये हैं टॉप पिक 

  • कोटक ने सद्भाव इंजीनियरिंग के लिए 305 रुपये का लक्ष्य तय किया है। कोटक ने सद्भाव इंफ्रा के लिए 125 रुपये का लक्ष्य तय किया है। कोटक ने आईआरबी इंफ्रा का लक्ष्य 265 रुपये से बढ़ाकर 270 रुपये कर दिया है। कोटक ने अशोका बिल्डकॉन के लिए 210 रुपये का लक्ष्य तय किया है।

Latest Business News