A
Hindi News पैसा बाजार सेंसेक्स 350 अंक से ज्यादा बढ़कर 'ऑल टाइम हाई' पर, निफ्टी 15,850 के पार

सेंसेक्स 350 अंक से ज्यादा बढ़कर 'ऑल टाइम हाई' पर, निफ्टी 15,850 के पार

रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 350 अंक से अधिक चढ़ गया।

<p>सेंसेक्स 350 अंक से...- India TV Paisa सेंसेक्स 350 अंक से ज्यादा बढ़कर 'ऑल टाइम हाई' पर, निफ्टी 15,850 के पार 

मुंबई। वैश्विक शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 350 अंक से अधिक चढ़ गया। इस दौरान सेंसेक्स ने सर्वकालिक उच्च स्तर 52,957.13 को छुआ और खबर लिखे जाने तक 374.92 अंक या 0.71 प्रतिशत बढ़कर 52,949.38 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 115.05 अंक या 0.73 प्रतिशत बढ़कर 15,861.55 पर पहुंच गया।

सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की बढ़त मारुति में हुई। इसके अलावा एमएंडएम, एलएंडटी, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई और एचडीएफसी बढ़ने वाले शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर नेस्ले इंडिया और बजाज फाइनेंस लाल निशान में थे। पिछले सत्र में सेंसेक्स 230.01 अंक या 0.44 प्रतिशत बढ़कर 52,574.46 पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी 63.15 अंक या 0.40 फीसदी की तेजी के साथ 15,746.50 पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को सकल आधार पर 1,244.71 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.35 प्रतिशत बढ़कर 75.16 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे टूटा

कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते निवेशकों की धारणा प्रभावित होने से रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 10 पैसे टूटकर 74.20 पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 74.18 पर खुला और फिर कमजोर रुख के साथ 74.20 पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 10 पैसे की गिरावट दर्शाता है। रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.10 पर बंद हुआ था। इस बीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.32 प्रतिशत बढ़कर 75.14 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को सकल आधार पर 1,244.71 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। 

Latest Business News