मुंबई। बंबई शेयर बाजार में आज उतार चढ़ाव भरे कारोबार के बीच लगातार छठे दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा। सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में लाभ से बाजार में बढ़त रही।बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स एक समय 33,468.30 अंक के निचले स्तर पर आने के बाद अंतिम घंटे में चले लिवाली के सिलसिले से लाभ में रहा। अंत में सेंसेक्स 26.53 अंक या 0.08 प्रतिशत के लाभ से 33,588.08 अंक पर बंद हुआ।
इससे पिछले पांच सत्रों में सेंसेक्स 801 अंक चढ़ा है। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी कारोबार के दौरान 10,374.30 अंक से 10,307.30 अंक के दायरे में रहा। अंत में यह 6.45 अंक या 0.06 प्रतिशत के लाभ से 10,348.75 अंक पर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में मिला जुला रुख रहा।
बाजार में आज आईटी सेक्टर की कंपनियों में तेजी रही, आईटी निफ्टी इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 11,230.60 के ऊपर बंद हुआ। निफ्टी पर सबसे ज्यादा तेजी आईटी सेक्टर की कंपनी इंफोसिस में ही देखने को मिली, कंपनी का शेयर 2.57 फीसदी की तेजी के साथ 24.85 के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, सनफार्मा और यश बैंक के शेयरों में भी अच्छी खासी तेजी देखने को मिली।
Latest Business News