A
Hindi News पैसा बाजार ओमक्रोन के डर के बीच संभला शेयर बाजार, शुरुआती कारोबार में 500 अंक चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी में भी तेजी

ओमक्रोन के डर के बीच संभला शेयर बाजार, शुरुआती कारोबार में 500 अंक चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी में भी तेजी

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 504.75 अंक या 0.88 प्रतिशत के उछाल से 57,765.33 अंक पर पहुंच गया।

<p>ओमक्रोन के डर के बीच...- India TV Paisa Image Source : PTI ओमक्रोन के डर के बीच संभला शेयर बाजार, शुरुआती कारोबार में 500 अंक चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी में भी तेजी 

Highlights

  • सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 504.75 अंक के उछाल से 57,765.33 अंक पर पहुंच गया
  • निफ्टी 149.65 अंक की बढ़त के साथ 17,203.60 अंक पर कारोबार कर रहा था
  • पिछले सत्र में सेंसेक्स 153.43 अंक की बढ़त के साथ 57,260.58 अंक पर बंद हुआ

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के चलते दुनिया भर के शेयर बाजार पिछले हफ्ते से टूट रहे हैं। लेकिन कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार में तेजी दिखाई दे रही है। मंगलवार को टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), इन्फोसिस और बजाज फाइनेंस के शेयरों में बढ़त से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 से अधिक अंक चढ़ गया। 

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 504.75 अंक या 0.88 प्रतिशत के उछाल से 57,765.33 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 149.65 अंक या 0.88 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,203.60 अंक पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स की कंपनियों में पावरग्रिड का शेयर सबसे अधिक पांच प्रतिशत चढ़ गया। 

एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एसबीआई, टीसीएस तथा इन्फोसिस के शेयर भी लाभ में थे। वहीं दूसरी ओर डॉ.रेड्डीज का शेयर नुकसान में था। पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 153.43 अंक या 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 57,260.58 अंक पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 27.50 अंक या 0.16 प्रतिशत के लाभ से 17,053.95 अंक रहा था। 

Latest Business News