A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत, निफ्टी 16300 के पार तक पहुंचा

शेयर बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत, निफ्टी 16300 के पार तक पहुंचा

शुरुआती कारोबार के दौरान मेटल, फार्मा और एनर्जी सेक्टर में शुरुआती गिरावट रही। वहीं बैंकिंग, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी सेक्टर में बढ़त का रुख रहा।

<p>बाजार में शुरुआती...- India TV Paisa Image Source : PTI बाजार में शुरुआती बढ़त

नई दिल्ली। एक दिन की गिरावट के बाद एक बार फिर शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में प्रमुख इंडेक्स बढ़त के साथ खुले हैं। कारोबार के पहले घंटे के दौरान निफ्टी 16300 के स्तर के ऊपर पहुंच गया। वहीं सेंसेक्स 54500 के स्तर से ऊपर बना हुआ है। शुरुआती कारोबार के दौरान बैंकिंग सेक्टर में बढ़त देखने को मिल रही है।

कैसा रहा आज का शुरुआती कारोबार
सोमवार के कारोबार में निफ्टी 43 अंक की बढ़त के साथ 16,281 के स्तर पर और सेंसेक्स 108 अंक की बढ़त के साथ 54386 के स्तर पर खुला। कारोबार के पहले घंटे के दौरान सेंसेक्स 54584.73 और निफ्टी 16,320.75 के दिन के उच्चतम स्तर तक पहुंचा। शुरुआती कारोबार में रिलायंस में गिरावट देखने को मिली है, जिससे इंडेक्स की बढ़त पर असर देखने को मिला। शुरुआती कारोबार में बजाज फिनसर्व 2 प्रतिशत से ज्यादा तेजी दर्ज कर सेंसेक्स स्टॉक्स में सबसे आगे रहा। एमएंडएम, टाइटन, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स में 1 प्रतिशत से ज्यादा की शुरुआती बढ़त दर्ज हुई। 

कैसा रहा सेक्टर का प्रदर्शन
शुरुआती कारोबार के दौरान मेटल, फार्मा और एनर्जी सेक्टर में शुरुआती गिरावट रही। हालांकि ये गिरावट आधा प्रतिशत से कम दर्ज हुई। वहीं बैंकिंग सेक्टर इंडेक्स में करीब 1 प्रतिशत की शुरुआती बढ़त रही। वहीं ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी सेक्टर में आधा प्रतिशत से ज्यादा की शुरुआती बढ़त देखने को मिली।

Latest Business News