A
Hindi News पैसा बाजार Market Close: सेंसेक्‍स में आया 69 अंकों का उछाल, निफ्टी-50 8,745 अंक पर हुआ बंद

Market Close: सेंसेक्‍स में आया 69 अंकों का उछाल, निफ्टी-50 8,745 अंक पर हुआ बंद

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 69.11 अंक की बढ़त के साथ 28,292.81 अंक तथा एनएसई निफ्टी-50 38.75 अंक मजबूत होकर 8,745.15 अंक पर बंद हुआ।

Market Close: सेंसेक्‍स में आया 69 अंकों का उछाल, निफ्टी-50 8,745 अंक पर हुआ बंद- India TV Paisa Market Close: सेंसेक्‍स में आया 69 अंकों का उछाल, निफ्टी-50 8,745 अंक पर हुआ बंद

मुंबई। बुधवार को शेयर बाजार में गिरावट का दौर थम गया। पिछले दो कारोबारी सत्रों में बाजार लाल निशान में बंद हुए थे। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 69.11 अंक की बढ़त के साथ 28,292.81 अंक तथा एनएसई निफ्टी-50 38.75 अंक मजबूत होकर 8,745.15 अंक पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 24.82 अंकों की गिरावट के साथ 28,198.88 पर खुला और 69.11 अंकों या 0.24 फीसदी तेजी के साथ 28,292.81 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,378.56 के ऊपरी और 28,198.30 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 4.8 अंकों की तेजी के साथ 8,711.20 पर खुला और 38.75 अंकों या 38.75 फीसदी तेजी के साथ 8,745.15 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,767.05 के ऊपरी और 8,703.15 के निचले स्तर को छुआ।

  • बीएसई के मिडकैप में और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी देखी गई।
  • मिडकैप 121.38 अंकों की तेजी के साथ 13,397.00 अंक पर बंद हुआ।
  • स्मॉलकैप 134.72 अंकों की तेजी के साथ 13,039.04 पर बंद हुआ।
  • बीएसई के 19 में से 17 सेक्टरों में तेजी रही।
  • दूरसंचार (2.33%), धातु (1.92%), आधारभूत सामग्री (1.46%), रियल्टी (1.42%) और वाहन (1.24%) में सर्वाधिक तेजी रही।
  • बीएसई के दो सेक्टरों ऊर्जा (0.46%) और सूचना प्रौद्योगिकी (0.26%) में गिरावट देखी गई।

Latest Business News