A
Hindi News पैसा बाजार लॉकडाउन के बीच खुले शेयर बाजार, सेंसेक्‍स शुरुआती कारोबर में 428 अंक उछलकर 27102 अंक पर पहुंचा

लॉकडाउन के बीच खुले शेयर बाजार, सेंसेक्‍स शुरुआती कारोबर में 428 अंक उछलकर 27102 अंक पर पहुंचा

देश के प्रमुख शेयर बाजार बीएसई और एनएसई को लॉकडाउन से छूट दी गई है। दोनों शेयर बाजारों में बुधवार को कामकाज आम दिनों की तरह हो रहा है।

Sensex jumps 428.41 pts to 27,102.44 in opening session; Nifty rises 84.35 pts- India TV Paisa Sensex jumps 428.41 pts to 27,102.44 in opening session; Nifty rises 84.35 pts

नई दिल्‍ली। बुधवार को घरेलू शेयर बाजारों ने तेजी के साथ शुरुआत की। बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सूचकांक सेंसेक्‍स शुरुआती सत्र में 428.41 अंक उछलकर 27,102.44 अंक पर पहुंच गया। वहीं नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 84.35 अंक उछलकर 7,885.40 अंक के स्‍तर पर कारोबार कर रहा है।   

बीएसई, एनएसई को लॉकडाउन से मिली है छूट

देश के प्रमुख शेयर बाजार बीएसई और एनएसई को लॉकडाउन से छूट दी गई है। दोनों शेयर बाजारों में बुधवार को कामकाज आम दिनों की तरह हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए 21 दिन के लिए देश व्यापी लॉकडाउन की घोषणा की है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के प्रवक्ता ने कहा कि बुधवार को एक्सचेंज में कामकाज सामान्य दिनों की तरह होगा।

बंबई शेयर बाजार (बीएसई) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यापालक अधिकारी (सीईओ) आशीष कुमार चौहान ने ट्विटर पर लिखा कि बीएसई में कामकाज सामान्य होगा। सरकारी अधिसूचना के अनुसार सेबी द्वारा अधिसूचित सभी पूंजी और बांड बाजार सेवाओं को बंद से छूट दी गई है। 

Latest Business News