A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजारों में लगातार 7वें दिन तेजी जारी, सेंसेक्स 268 अंक उछला

शेयर बाजारों में लगातार 7वें दिन तेजी जारी, सेंसेक्स 268 अंक उछला

50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी भी 70.20 अंक या 0.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,509.80 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 11,543.85 और नीचे में 11,451.55 अंक तक आ गया था।

BSE Sensex- India TV Paisa Image Source : BSE SENSEX BSE Sensex

मुंबई। सकारात्मक घरेलू रुख और विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने के बीच देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार सातवें दिन तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 268 अंक उछलकर छह महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया। आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा इन्फोसिस जैसी प्रमुख कंपनियों की अगुवाई में बाजार में यह तेजी आई।  

30 शेयरों वाला सूचकांक 38,218.59 अंक के साथ मजबूत होकर खुला और एक समय ऊंचे में 38,396.06 अंक तक चढ़ गया। अंत में यह 268.40 अंक या 0.70 प्रतिशत की तेजी के साथ 38,363.47 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 38,078.23 अंक के निम्न स्तर तक चला गया था। इससे पहले, पिछले छह सत्र में सेंसेक्स 1,420 अंक मजबूत हुआ है। 

50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी भी 70.20 अंक या 0.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,509.80 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 11,543.85 और नीचे में 11,451.55 अंक तक आ गया था। 

एमके वेल्थ मैनेजमेंट के शोध प्रमुख जोसेफ थॉमस ने कहा कि नकदी की बेहतर स्थिति, रुपए में स्थिरता तथा दुनिया के सभी प्रमुख बाजारों में सकारात्मक रुख से घरेलू बाजार को समर्थन मिला। सेंसेक्स के शेयरों में आईटीसी का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा और यह 2.45 प्रतिशत चढ़ा। उसके बाद एनटीपीसी का स्थान रहा जो 2.19 प्रतिशत मजबूत हुआ। 

लाभ में रहने वाले अन्य प्रमुख शेयरों में एचसीएल टेक, आरआईएल, भारती एयरटेल, ओएनजीसी, एसबीआई, यस बैंक, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मा, एशियन पेंट्स, एचयूएल, एचडीएफसी, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स, इंडस इंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक तथा कोटक बैंक शामिल हैं। इनमें 2.18 प्रतिशत तक की तेजी आई।

डॉलर के मुकाबले रुपए में मजबूती से इंफोसिस और टीसीएस जैसी सॉफ्टवेयर निर्यातक कंपनियों के शेयर 1.66 प्रतिशत तक मजबूत हुए। दूसरी तरफ हीरो मोटो कॉर्प, एलएंडटी, मारुति सुजुकी, बजाज ऑटो, कोल इंडिया, वेदांता और बजाज फाइनेंस मुनाफावसूली के कारण नुकसान में रहे। इनमें 2.10 तक की गिरावट आई।

अस्थायी आंकड़ों के अनुसार शुद्ध आधार पर विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 1,823 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,269 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे। वैश्विक स्तर पर एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग का हैंग सेंग 0.12 प्रतिशत मजबूत हुआ, जबकि जापान का निक्केई 0.08 प्रतिशत नीचे आया। शंघाई कंपोजिट सूचकांक भी 0.18 प्रतिशत नीचे आया। यूरोप में शुरूआती कारोबार में लंदन का एफटीएसई 0.06 प्रतिशत तथा फ्रैंकफर्ट का डीएएक्स 0.12 प्रतिशत मजबूत हुए। हालांकि, पेरिस सीएसी 40, 0.09 प्रतिशत नीचे रहा। 

Latest Business News