नई दिल्ली। भारत-चीन सेनाओं के बीच सीमा पर तनाव कम करने पर सहमति बनने के बाद घरेलू शेयर बाजारों में तेजी देखी जा रही है। बुधवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 220.35 अंक उछलकर 35,650.78 अंक पर कारोबार करते हुए देखा गया। वहीं दूसरी तरफ एनएसई का निफ्टी 56.45 अंकों के उछाल के साथ 10,527.45 अंकों पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले मंगलवार को लगातार चौथे कारोबारी दिवस तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में 1.5 प्रतिशत से अधिक की मजबूती रही।
मंगलवार को तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 519.11 अंक यानी 1.49 प्रतिशत छलांग लगाकर 35,430.43 अंक पर बंद हुआ था। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 159.80 अंक यानी 1.55 प्रतिशत मजबूत होकर 10,471 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में एलएंडटी रही, इसने चीन से उपकरणों के आयात को बंद करने की प्रतिबद्धता जताई जिसके बाद कंपनी का शेयर करीब 7 प्रतिशत मजबूत हुआ। इसके अलावा बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, पावरग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एक्सिस बैंक में भी अच्छी बढ़त दर्ज की गई थी।
शेयर बाजार के पास उपलब्ध अस्थायी आंकड़ों के अनुसार शुद्ध आधार पर विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को पूंजी बाजार में 424.21 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे। वैश्विक स्तर पर चीन में शंघाई, हांगकांग, दक्षिण कोरिया में सोल तथा जपान में तोक्यो बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे।
Latest Business News