मुंबई। गुजरात और हिमाचल प्रदेश के एक्जिट पोल के संकेतों से देसी और विदेशी दोनों ही निवेशक खुश हैं और उनकी इस खुशी का अंदाजा आज शेयर बाजार में आई बढ़त के रूप में साफ-साफ लगाया जा सकता है। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 216.27 अंक यानी 0.65 प्रतिशत मजबूत होकर 33,462.97 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह एक समय 33,621.96 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 81.15 अंक यानी 0.79 प्रतिशत सुधर कर 10,333.25 अंक पर पहुंच गया।
कारोबारियों ने बताया कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश में भाजपा के जीतने के संकेत मिलने से बाजार में निवेशकों का उत्साह बढ़ा हुआ था। विदेशी विनिमय बाजार में रुपया भी सकारात्मक माहौल से डॉलर के मुकाबले तीन महीने के उच्चतम स्तर 64.01 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
यह लगातार दूसरा ऐसा सप्ताह है जब घरेलू बाजार कुल मिला कर मजबूती में बंद हुआ है। सप्ताह के दौरान सेंसेक्स कुल मिला कर 212.67 अंक यानी 0.63 प्रतिशत तथा निफ्टी 67.60 अंक यानी 0.65 प्रतिशत बढ़त में रहा।
बीएसई के अलग अलग खंड के शेयरों में धातु, रियल्टी, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद, वाहन, पूंजीगत वस्तुएं और बैंकिंग के शेयरों में आज तेजी रही।
पिछले दो कारोबारी दिवस में सेंसेक्स 410 अंक और निफ्टी 140 अंक चढ़ा।
Latest Business News