A
Hindi News पैसा बाजार रुपए की मजबूती से शेयर बाजारों में आया उछाल, BSE Sensex 181 अंक उछलकर 35,695 पर हुआ बंद

रुपए की मजबूती से शेयर बाजारों में आया उछाल, BSE Sensex 181 अंक उछलकर 35,695 पर हुआ बंद

सकारात्मक वैश्विक संकेतों एवं रुपए की मजबूती से बैंकिंग, धातु एवं फार्मास्यूटिकल कंपनियों के शेयरों में लिवाली से शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 181 चढ़कर बंद हुआ।

BSE Sensex- India TV Paisa Image Source : BSE SENSEX BSE Sensex

मुंबई। सकारात्मक वैश्विक संकेतों एवं रुपए की मजबूती से बैंकिंग, धातु एवं फार्मास्यूटिकल कंपनियों के शेयरों में लिवाली से शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 181 चढ़कर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी एक बार फिर 10,700 अंक से ऊपर चला गया। दिन के कारोबार में करीब 350 अंक के उतार-चढ़ाव के बाद आखिरकार सेंसेक्स 181.39 अंक यानी 0.51 प्रतिशत चढ़कर 35,695.10 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई का निफ्टी 55.10 अंक यानी 0.52 फीसदी चढ़कर 10,727.35 अंक पर बंद हुआ। 

हालांकि, पूरे सप्ताह के कारोबार की यदि बात की जाए तो सप्ताह के दौरान सेंसेक्स 381.62 अंक और निफ्टी 132.55 टूटा है। कारोबार की समाप्ति पर शुक्रवार को बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं, धातु और दवा क्षेत्र की कंपनियों के शेयर दो प्रतिशत तक चढ़ गए। 

दिन के कारोबार में पीएनबी, यूनियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, आंध्रा बैंक और एसबीआई के शेयर चार प्रतिशत तक चढ़े। वहीं एचसीएल टेक्‍नोलॉजी, टीसीएस, इंफोसिस, हीरो मोटोकॉर्प, इंडसइंड बैंक और सनफार्मा के शेयरों में 1.55 प्रतिशत तक की गिरावट रही। 

अमेरिका और चीन के बीच दो दिन की कारोबारी बातचीत से पहले वैश्विक निवेशकों की धारणा सकारात्मक रही। इसी बीच अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 33 पैसे बढ़कर 69.87 रुपए के स्तर पर चल रहा था। ब्रेंट कच्चे तेल का वायदा भाव 1.59 प्रतिशत की उछाल के साथ 56.84 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। 

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी 0.83 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 2.24 प्रतिशत और शंघाई कम्पोजिट 2.05 प्रतिशत तक चढ़े। हालांकि, जापान के निक्की में 2.26 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। यूरोपीय बाजारों में पेरिस सीएसी में 1.17 प्रतिशत, फ्रैंकफर्ट में डीएएक्स में 1.72 फीसदी और लंदन के एफटीएसई में 1.14 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।  

Latest Business News