A
Hindi News पैसा बाजार BJP की जीत के जश्‍न में झूमा बाजार, सेंसेक्‍स में 600 अंकों की बढ़त और निफ्टी रिकॉर्ड स्‍तर पर

BJP की जीत के जश्‍न में झूमा बाजार, सेंसेक्‍स में 600 अंकों की बढ़त और निफ्टी रिकॉर्ड स्‍तर पर

भारतीय शेयर बाजार विधानसभा चुनावों में हुई BJP की जीत का जश्‍न मना रहा है। BSE के सेंसेक्‍स और NSE के निफ्टी में दो फीसदी से अधिक की तेजी देखी जा रही थी।

BJP की जीत के जश्‍न में झूमा बाजार, सेंसेक्‍स में 600 अंकों की बढ़त और निफ्टी रिकॉर्ड स्‍तर पर- India TV Paisa BJP की जीत के जश्‍न में झूमा बाजार, सेंसेक्‍स में 600 अंकों की बढ़त और निफ्टी रिकॉर्ड स्‍तर पर

नई दिल्‍ली। भारतीय शेयर बाजार विधानसभा चुनावों में हुई BJP की जीत का जश्‍न मना रहा है। खबर लिखे जाते समय BSE  के सेंसेक्‍स और NSE  के निफ्टी में दो फीसदी से अधिक की तेजी देखी जा रही थी।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स में 615 अंक या 2.12 फीसदी की बढ़त देखी गई और यह 29562 के स्‍तर पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 188 अंकों की बढ़त के साथ रिकॉर्ड 9123 अंकों पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले निफ्टी ने मार्च 2015 में 9119 अंकों का स्‍तर छुआ था।

यह भी पढ़ें : Paytm और MobiKwik जैसे डिजिटल वॉलेट्स में कर सकेंगे लेन-देन, UPI के जरिए इन्‍हें आपस में जोड़ेगा RBI

विशेषज्ञों के अनुसार,

राज्‍यों में मिली जीत से आने वाले समय में राज्‍यसभा में मोदी सरकार की मजबूती बढ़ेगी। इससे केंद्र सरकार द्वारा किए जाने वाले सुधारों का रास्‍ता साफ होगा।

40 पैसे की रिकॉर्ड तेजी के साथ खुला रुपया

  • रुपए में भी मंगलवार को शानदार तेजी देखने को मिल रही है।
  • 20 अप्रैल 2016 के बाद रुपया सबसे मजबूत स्तर पर खुला है।
  • आज के कारोबार में रुपया 40 पैसे के उछाल के साथ 66.20 के स्तर पर खुला है।
  • वहीं पिछले कारोबारी दिन रुपया 66.60 के स्तर पर बंद हुआ था।
  • रुपया आज अपने 1 साल की ऊंचाई पर खुला है।

यह भी पढ़ें : बैंक धोखाधड़ी लिस्ट में टॉप पर आईसीआईसीआई, एसबीआई और स्टैनचार्ट, लोगों ने 17 हजार करोड़ से अधिक का लगाया चूना

Latest Business News