A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार की मजबूूत शुरुआत: सेंसेक्स 140 और निफ्टी 44 अंक उछला, सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी का रुझान

शेयर बाजार की मजबूूत शुरुआत: सेंसेक्स 140 और निफ्टी 44 अंक उछला, सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी का रुझान

बुधवार के सत्र में शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 140 अंक बढ़कर 27375 पर पहुंच गया है। वहीं, निफ्टी 44 अंक बढ़कर 8442 पर है।

शेयर बाजार की मजबूूत शुरुआत: सेंसेक्स 140 और निफ्टी 44 अंक उछला, सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी का रुझान- India TV Paisa शेयर बाजार की मजबूूत शुरुआत: सेंसेक्स 140 और निफ्टी 44 अंक उछला, सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी का रुझान

नई दिल्ली। बुधवार के कारोबारी सत्र में एशियाई बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के दम पर घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई है। बाजार में आई चौतरफा के खरीदारी के चलते शुरुआती कारोबार में ही दोनों प्रमुख इंडेक्स आधा फीसदी तक उछल गए। फिलहाल (9:35 AM) BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 140 अंक बढ़कर 27,375 पर पहुंच गया है। वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 44 अंक बढ़कर 8442 पर है।

यह भी पढ़े : अगले 3 महीने में आएंगे 15 हजार करोड़ रुपए के IPO, आप भी उठा सकते हैं फायदा

अब क्या करें निवेशक

इंडिया निवेश सिक्योरिटीज के हेड ऑफ रिसर्च दलजीत सिंह कोहली का कहना है कि एग्री रिल्टेट थीम में फोकस बना हुआ है। आनेवाले समय में एग्रो केमिकल्स में स्ट्रक्चर के लिहाज से काफी बड़ा मुव बनता हुआ नजर आ रहा है। आनेवाले 10-15 सालों में इस सेक्टर में काफी तेजी देखने को मिलेगी। लिहाजा यूपीएल, रैलिंस इंडिया में खरीदारी की जा सकती है। वहीं कोरोमंडल इंटरनेशनल में भी खरीदारी की जा सकती है।

यह भी पढ़े: महज 5 दिन में इन शेयरों ने दिया 32 फीसदी तक का बड़ा रिटर्न, आपके पास अभी भी है मौका

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी तेजी

  • दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है।
  • बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी

  • शुरुआती कारोबार में सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।
  • निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा की मजबूती दिख रही है जबकि ऑटो इंडेक्स 0.3 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.4 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.2 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़े: Best Way: 100 रुपए से सस्ते इन शेयरों में बड़े रिटर्न की उम्मीद, इन्वेस्टर्स उठाएं फायदा

Latest Business News