मुंबई। 3 दिन की एकतरफा गिरावट के बाद गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में खरीदारी का दम दिखा। शेयरों में निचले स्तर पर खरीदारी लौटने की वजह से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 346.38 प्वाइंट की तेजी के साथ 33,106.82 के स्तर पर बंद हुआ, दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,165.15 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स की तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी उछाल आया और यह 65.95 प्वाइंट की तेजी के साथ 10,185 के स्तर पर बंद हुआ, दिन के करोबार में निफ्टी ने 10,211.65 का ऊपरी स्तर छुआ।
निफ्टी की 50 कंपनियों में से आज 35 कंपनियों के शेयरों में तेजी रही जबकि 15 कंपनियों के शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए। बाजार में आज सभी सेक्टर इंडेक्स मे जोरदार उछाल देखने को मिला, सबसे ज्यादा मजबूती पीएसयू बैंकों के इंडेक्स में रही, इसके अलावा आईटी और रियलिटी इंडेक्स में भी जोरदार तेजी देखने को मिली है।
शेयरों की बात करें तो आज निफ्टी पर सबसे ज्यादा तेजी इंफोसिस के शेयर में देखने को मिली, कंपनी का शेयर 4.01 फीसदी की बढ़त के साथ 989.95 के स्तर पर बंद हुआ। इंफोसिस के अलावा बजाज फाइनेंस में 3.73 फीसदी, एसबीआई के शेयर में 2.77 फीसदी, अरविंदो फार्मा के शेयर में 2.54 फीसदी और रिलायंस इंडस्ट्री के शेयर में 2.44 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया। घटने वाली कंपनियों में आज अडानी पोर्ट्स और कोल इंडिया के शेयर आगे रहे।
Latest Business News