नई दिल्ली। मंगलवार को बैंकिंग, FMCG, रियल्टी और फाइनेंशियल कंपनियों के शेयरों में खरीदारी के चलते घरेलू शेयर बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ। BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 213 अंक बढ़कर 29788 पर और NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 55 अंक बढ़कर 9236 पर बंद हुआ है। आपको बता दें कि BSE के स्मॉलकैप इंडेक्स में शामिल शेयर कोपरन, होंडा पावर, निटको, कर्नाटक बैंक, सारेगाम इंडस्ट्रीज और एल्मबिक लिमिटेड का शेयर 8-17 फीसदी तक उछला।
यह भी पढ़े: Money Making Idea: ये हैं 50 रुपए से सस्ते 5 शेयर, शॉर्ट टर्म में बड़े रिटर्न की उम्मीद
बाजार में नहीं है बड़ी गिरावट की आशंका
मायस्टॉकरिसर्च के हेड लोकेश उप्पल का का कहना है कि बाजार में बहुत बड़ी गिरावट आने की आशंका नहीं है। निवेशकों को बाजार में ज्यादा डरने की जरुरत नहीं लग रही है। बाजार पर जियो-पॉलिटिकल टेंशन का ज्यादा असर नहीं होगा। निवेशक फिलहाल गिरावट पर खरीदारी के लिए इंतजार में हैं। बाजार में ज्यादा तेजी नहीं होगी, लेकिन गिरावट पर निवेश जरुर आएगा।
बाजार में 9300 तक रैली हो चुकी है और अब अर्निंग सीजन शुरु हो रहा है, ग्लोबल मार्केट में भी मूमेंट्म थोड़ा कमजोर होने की संभावना लग रही है, इन सभी मुद्दों को देखते हुए बाजार अभी कंसोलिडेशन के दौर में जा सकता है। तिमाही नतीजों पर बाजार की करीब से नजर होगी। हालांकि बाजार में तुरंत ज्यादा अपसाइड की उम्मीद नहीं है, लेकिन ज्यादा गिरावट भी नहीं है।
यह भी पढ़े: बढ़ते विदेशी निवेश के चलते निफ्टी छुएगा 10 हजार का स्तर, इस तेजी में ये शेयर कराएंगे कमाई
ब्रोकरेज हाउस ने बढ़ाया इन शेयरों का लक्ष्य
वेलस्पन इंडिया
- क्रेडिट सुईस ने वेलस्पन इंडिया पर आउटपरफॉर्म रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की और लक्ष्य 115 रुपये प्रति शेयर का तय किया है।
IOC
- मॉर्गन स्टैनली ने आईओसी पर ओवरवेट रेटिंग देते हुए लक्ष्य 533 रुपये का तय किया है।
यस बैंक
- मोतीलाल ओसवाल ने यस बैंक पर निवेश की सलाह देते हुए लक्ष्य 2110 रुपये प्रति शेयर का तय किया है।
इंफो एज
- मोतीलाल ओसवाल ने इंफो एज पर निवेश की सलाह देते हुए लक्ष्य 1000 रुपये प्रति शेयर का तय किया है।
Latest Business News