नई दिल्ली। दूसरी तिमाही के GDP आंकड़े जारी होने से पहले शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है, सेंसेक्स 10 दिन के निचले स्तर तक लुढ़क गया है। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स ने 33,415.71 का निचला स्तर छुआ है जो 20 नवंबर के बाद सबसे निचला स्तर है, फिलहाल सेंसेक्स 158.89 प्वाइंट की गिरावट के साथ 33,443.87 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी की बात करें तो शुरुआती कारोबार में वह भी घटकर 10,298.20 के निचले स्तर तक लुढ़का है, फिलहाल निफ्टी 55.95 प्वाइंट की गिरावट के साथ 10,305.35 पर कारोबार कर रहा है।
बैंक शेयरों में बिकवाली
बाजार में आज लगभग सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट के साथ शुरुआत हुई है लेकिन सबसे ज्यादा कमजोरी बैंकिंग सेक्टर में देखने को मिल रही है, ज्यादातर सरकारी और निजी बैंकों के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है। बैंक निफ्टी में सबसे ज्यादा बिकवाली कोटक महिंद्रा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, एक्सिज बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और केनरा बैंक में देखने को मिल रही है।
अन्य कंपनियों के शेयर भी घटे
निफ्टी की बात करें तो सिर्फ 8 कंपनियों के शेयरों में हरे निशान के साथ कारोबार हो रहा है, बाकी 42 कंपनियों के शेयरों मे गिरावट देखी जा रही है। बैंकिंग सेक्टर के शेयरों के अलावा अल्ट्राटेक, अडानी पोर्ट्स, टेक महिंद्रा, हिंडाल्को और रिलायंस इंडस्ट्री के शेयरों में ज्यादा गिरावट देखी जा रही है।
बाजार की नजर GDP आंकड़ों पर
बाजार की नजर आज जारी होने वाली दूसरी तिमाही के GDP आंकड़ों पर टिकी हुई हैं, आंकड़े बाजार बंद होने के बाद जारी होंगे, अगर दूसरी तिमाही में GDP में सुधार देखने को मिलता है तो शुक्रवार को बाजार में तेजी वापस लौट सकती है।
Latest Business News