A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में गिरावट, निफ्टी 9040 और सेंसेक्‍स 26215 अंकों पर

शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में गिरावट, निफ्टी 9040 और सेंसेक्‍स 26215 अंकों पर

देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में सोमवार को गिरावट का रुख देखा गया है। सेंसेक्‍स जहां 26215 अंकों पर कारोबार कर रहा था वहीं निफ्टी 9040 अंकों पर था

शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में गिरावट, निफ्टी 9040 और सेंसेक्‍स 26215 अंकों पर- India TV Paisa शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में गिरावट, निफ्टी 9040 और सेंसेक्‍स 26215 अंकों पर

नई दिल्‍ली। देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में सोमवार को गिरावट का रुख देखा गया है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.51 बजे 86.27 अंकों की गिरावट के साथ 29,335.13 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 30.10 अंकों की गिरावट के साथ 9,077.90 पर कारोबार करते देखे गए।

हालांकि, खबर लिखे जाते समय सेंसेक्‍स जहां 26215 अंकों पर कारोबार कर रहा था वहीं निफ्टी भी 9040 अंकों पर था।

यह भी पढ़ें :कालेधन की सूचना देने के लिए स्विट्जरलैंड ने रखी शर्त, कहा – गोपनीयता भंग होने पर नहीं देगा जानकारी

गिरावट के साथ ही खुले थे शेयर बाजार

बांबे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 25.72 अंकों की गिरावट के साथ 29,395.68 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 14.55 अंकों की गिरावट के साथ 9,093.45 पर खुला था।

शुरुआती कारोबार में मिडकैप और स्‍मॉलकैप शेयरों में खरीदारी

यह भी पढ़ें :जियो प्राइम मेंबरशिप के लिए उम्‍मीद से कम संख्‍या में ग्राहकों ने कराया रजिस्ट्रेशन, आगे बढ़ सकती है तारीख

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में थोड़ी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी तक बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी तक मजबूत हुआ है।

फार्मा, मेटल और एफएमसीजी शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली का दबाव है। निफ्टी के फार्मा, मेटल और एफएमसीजी इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी 0.37 फीसदी गिरकर 21,044 के आसपास है। हालांकि पीएसयू बैंकों और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में थोड़ी खरीदारी आई है।

Latest Business News