A
Hindi News पैसा बाजार PNB घोटाले से सेंसेक्स 34000 के नीचे लुढ़का, PSU बैंक इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट

PNB घोटाले से सेंसेक्स 34000 के नीचे लुढ़का, PSU बैंक इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट

घोटाले की वजह से पंजाब नेशनल बैंक के शेयर में एकतरफा गिरावट हावी है। आज भी PNB का शेयर करीब 3 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 121 रुपए के निचले स्तर तक आ गया है।

Sensex falls- India TV Paisa Sensex falls below 34000 on PNB fraud

नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक में हुए 11400 करोड़ रुपए के घोटाले की वजह से शेयर बाजार में इस हफ्ते की शुरुआत भी कमजोरी के साथ हुई है। शुरुआती कारोबार में ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 33880.22 के निचले स्तर तक लुढ़क गया लेकिन फिलहाल 53.78 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 33956.98 पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी शुरुआती कारोबार में 10404.90 के निचले स्तर को छुआ है और फिलहाल 19.70 प्वाइंट की गिरावट के साथ 10432.60 पर कारोबार कर रहा है।

पंजाब नेशल बैंक में हुए घोटाले की वजह से पूरे PSU बैंक इंडेक्स में गिरावट देखी जा रही है जिस वजह से शेयर बाजार में कमजोरी है। निफ्टी पर सभी सेक्टर इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट PSU बैंक इंडेक्स में ही है। इसके अलावा मीडिया और मेटल इंडेक्स भी कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

घोटाले की वजह से पंजाब नेशनल बैंक के शेयर में एकतरफा गिरावट हावी है। आज भी PNB का शेयर करीब 3 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 121 रुपए के निचले स्तर तक आ गया है। जिस दिन घोटाला सामने आया था उस दिन PNB का शेयर 161 रुपए पर था, लेकिन घोटाले की वजह से PNB के शेयर में 25 प्रतिशत तक की गिरावट आ चुकी है। बैंक की मार्केट कैप घटकर 29000 करोड़ रुपए से भी नीचे आ गई है।

Latest Business News