नई दिल्ली। शेयर बाजार में सरकारी बैंक शेयरों पर से निवेशकों के उठे भरोसे की वजह से पूरे बाजार में भारी बिकवाली देखी जा रही है। सरकारी बैकों के शेयर तो घट ही रहे हैं साथ में अन्य कंपनियों में भी बिकवाली देखी जा रही है। बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 30 सबसे बड़ी कंपनियों का इंडेक्स सेंसेक्स 3 महीने के नए निचले स्तर तक लुढ़क गया। सेंसेक्स ने 32,991.14 का निचला स्तर छुआ जो 7 दिसंबर 2017 के बाद सबसे निचला स्तर है। हालांकि बाजार बंद होने के समय कुछ रिकवरी आई और सेंसेक्स 284.11 प्वाइंट की गिरावट के साथ 33033.09 के स्तर पर बंद हुआ।
ज्यादातर कंपनियों में बिकवाली
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की बात करें तो निफ्टी ने आज 10141.55 के निचले स्तर को छुआ है और 84.55 प्वाइंट की गिरावट के साथ 10164.70 के स्तर पर बंद हुआ है। आज सेंसेक्स की 30 में से 20 कंपनियों में बिकवाली देखने को मिली है और निफ्टी की 50 में से 36 कंपनियां गिरावट के साथ बंद हुई हैं।
सरकारी बैंकों पर से उठा निवेशकों का भरोसा
शेयर बाजार में आज भी सरकारी बैंकों के शेयरों की सबसे ज्यादा पिटाई हुई है, पीएसयू बैंक निफ्टी सबसे ज्यादा 3.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ है। आंध्रा बैंक में सबसे ज्यादा 6.92 प्रतिशत, केनरा बैंक में 6.55 प्रतिशत, इलाहाबाद बैंक में 5.23 प्रतिशत, स्टेट बैंक में 3.84 प्रतिशत और आईडीबीआई बैंक में 3.81 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड 12 सरकारी बैंकों में से किसी भी बैंक का शेयर नहीं बढ़ा है। 12 बैंकों में से 8 बैंकों के शेयर 100 रुपए के नीचे आ चुके हैं। यूनियन बैंक का शेयर तो 11 साल के निचले स्तर तक लुढ़क चुका है।
इन कंपनियों के सेयर भी लुढ़के
बुधवार को सरकारी बैंक शेयरों के अलावा कई और कंपनियों में भारी बिकवाली आई है। अडानी पोर्ट्स, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, अंबूजा सीमेंट और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली है।
Latest Business News