मुंबई। एशियाई बाजार में कमजोरी के रुख के बीच मंगलवार को बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 300.37 अंक टूटकर 35,474.51 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 107.20 अंक गिरकर 10,656.20 अंक पर बंद हुआ।
हेम सिक्यूरिटीज के सीनियर एनालिस्ट आस्था जैन का कहना है कि बोर्ड मीटिंग के बाद सरकार और आरबीआई के बीच तनाव कम होने के भले ही संकेत मिले हैं, लेकिन ये अस्थायी हैं इसलिए निवेशकों का भरोसा डगमगाया है।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज के सभी 19 सेक्टरों में आज भारी बिकवाली देखी गई। मेटल में सबसे ज्यादा 2 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि हेल्थकेयर, आईटी और टेक (टेक्नोलॉजी, एंटरटेनमेंट और मीडिया) सेक्टर में 1-1 प्रतिशत की गिरावट रही।
सोमवार को सेंसेक्स 35,774.88 अंक पर बंद हुआ था इसके मुकाबले मंगलवार को बाजार 300.37 अंक या 0.84 प्रतिशत कमजोर होकर 35,474.51 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 50 भी 107.20 अंक या 1 प्रतिशत कमजोर होकर 10,656.20 अंक पर बंद हुआ।
Latest Business News