A
Hindi News पैसा बाजार सत्र के आखिरी में हुई तेज मुनाफावसूली से सेंसेक्स 145 और निफ्टी 54 अंक गिरकर बंद, बायोकॉन और DLF 8% टूटे

सत्र के आखिरी में हुई तेज मुनाफावसूली से सेंसेक्स 145 और निफ्टी 54 अंक गिरकर बंद, बायोकॉन और DLF 8% टूटे

गुरुवार को सेंसेक्स 145 अंक गिरकर 28840 पर और NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 46 अंक की गिरावट के साथ 8899 पर बंद हुआ है।

अंतिम समय में हुई तेज मुनाफावसूली से सेंसेक्स 145 और निफ्टी 54 अंक टूटा, बायोकॉन और DLF में 8% गिरावट- India TV Paisa अंतिम समय में हुई तेज मुनाफावसूली से सेंसेक्स 145 और निफ्टी 54 अंक टूटा, बायोकॉन और DLF में 8% गिरावट

 नई दिल्ली। गुरुवार को सत्र के आखिरी घंटे में हुई तेज मुनाफावसूली के चलते घरेलू शेयर बाजार दिन के निचले स्तर पर बंद हुए है। BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 145 अंक गिरकर 28,840 पर और NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 46 अंक की गिरावट के साथ 8,899 अंक पर बंद हुआ। आज के कारोबार में रियल्टी, पीएसयू बैंक और FMCG शेयरों की सबसे ज्यादा पिटाई हुई।

यह भी पढ़े: बाजार की तेजी में बड़े निवेशक कर रहे है इन मिडकैप शेयरों में खरीदारी, आप भी दांव लगाकर उठाए फायदा

प्रभुदास लीलाधर के ज्वाइंट एमडी दिलीप भट्ट ने एक बिजनेस चैनल को दिए इंटरव्यु में कहा है कि,

शेयर बाजार में इस समय तेजी का रुख देखने को मिल रहा है। जबकि, इस समय एफआईआई भारतीय बाजारों में निवेश नहीं कर रहे है। आने वाले दिनों में भी बाजार तेजी का रुख कायम कर सकता है। अगर चुनावों में बीजेपी अच्छा प्रदर्शन करती है तो बाजार में और तेजी आएगी। लिहाजा निवेशक रिटेल सेक्टर में निवेश करके अच्छे पैसे बनाा सकते हैं।

यह भी पढ़े: Right Turn: टॉप स्पीड में दौड़ेंगे इन कंपनियों के शेयर, शॉर्ट टर्म में बड़े रिटर्न की उम्मीद

क्या करें निवेशक

  • मायस्टॉकरिसर्च के हेड लोकेश उप्पल का कहना है कि मेटल सेक्टर में काफी अच्छे से मूव देखने को मिल रहे है। टाटा स्टील में ज्यादा जोखिम के साथ ज्यादा रिटर्न की उम्मीद है।
  • लिहाजा इसमें 470-480 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 530-540 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है। वहीं, वेदांता में भी तेजी देखने को मिल रही है। लिहाजा इसमें मौजूदा स्तर से 245 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की जा सकती है।

यह भी पढ़े: देश के सबसे बड़े निवेशक ने इन 15 कंपनियों में बेचे 56,000 करोड़ रुपए के शेयर, जानिए अब क्या करें निवेशक

ब्रोकरेज हाउस ने बढ़ाया इन शेयरों का लक्ष्य

  • गोल्डमैन सैक्स ने जूबिलेंट फूड्स पर रेटिंग न्यूट्रल से बढ़कर खरीद की दी है और लक्ष्य 902 से बढ़ाकर 1228 रुपये का तय किया है।
  • मॉर्गन स्टैनली ने कोल इंडिया पर अंडरवेट रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 268 रुपये प्रति शेयर का तय किया है।
  • एचएसबीसी ने सीईएससी पर रेटिंग खरीद से घटाकर होल्ड की दी है और लक्ष्य 750 से बढ़ाकर 850 रुपये का तय किया है।
  • जेपी मॉर्गन ने एलएंडटी पर ओवरवेट रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1670 रुपये प्रति शेयर का तय किया है।
  • सीएलएसए ने जागरण प्रकाशन पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 206 से बढ़ाकर 220 रुपये का तय किया है।
  • बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच ने टाटा मोटर्स पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 560 से बढ़ाकर 580 रुपये का तय किया है।

दिनभर कुछ ऐसा रहा कारोबार

  • गुरुवार को अमेरिकी और एशियाई बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के दम पर बड़ी उम्मीद लगाई जा रही थी लेकिन निफ्टी फिर से 9000 के स्तर को छूने में नाकामयाब रहा।
  • ऊपरी स्तरों से हुई मुनाफावसूली के चलते घरेलू बाजारों ने सारी बढ़त ही गंवा दी।
  • दिन के ऊपरी स्तरों से निफ्टी ने 90 अंकों से ज्यादा की तेजी गंवाई है, जबकि सेंसेक्स की 300 अंकों से ज्यादा की मजबूती हवा हो गई।
  • आज के कारोबार में निफ्टी 8992.5 तक जाने में कामयाब रहा, जबकि सेंसेक्स ने 29145.62 तक दस्तक दी थी।

सेक्टर इंडेक्स का प्रदर्शन

  • मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार बिकवाली देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.4 फीसदी गिरकर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 1.5 फीसदी की कमजोरी आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.3 फीसदी टूटकर बंद हुआ है।
  • बैंकिंग, एफएमसीजी, फार्मा, रियल्टी, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली दिखी है। बैंक निफ्टी 1.1 फीसदी गिरकर 20,560 के स्तर पर बंद हुआ है।
  • निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
  • निफ्टी के एफएमसीजी इंडेक्स में 1 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 1.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
  • बीएसई के पावर इंडेक्स में 1.9 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स में 4.3 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.4 फीसदी की कमजोरी आई है। हालांकि ऑटो शेयरों में थोड़ी खरीदारी जरूर दिखी है।

Latest Business News