मुंबई। बंबई शेयर बाजार में सोमवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट का सिलसिला जारी रहा। सेंसेक्स 131 अंक टूटकर 29,576 अंक पर आ गया। यह इसका दो सप्ताह का निचला स्तर है। वहीं निफ्टी 9200 के नीचे बंद हुआ। मिलेजुले वैश्विक रूख के बीच तिमाही नतीजों का सीजन शुरू होने से पहले बाजार में गिरावट आई। पिछले सप्ताह अमेरिका के सीरिया पर मिसाइल हमले के बाद भू राजनीतिक तनाव बढ़ा है। इससे निवेशक देखो और इंतजार करो की नीति अपना रहे हैं।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के साथ खुलने के बाद दिन के उच्चस्तर 29,831.32 अंक तक गया। बाद में यह नीचे आया। अंत में सेंसेक्स 130.87 अंक (0.44 प्रतिशत) के नुकसान से 29,575.74 अंक पर बंद हुआ। यह इसका 29 मार्च के बाद का निचला स्तर है। तीन सत्रों में सेंसेक्स 398.50 अंक गंवा चुका है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 9,200 अंक के स्तर को छूने के बाद अंत में 16.85 अंक (0.18 प्रतिशत) के नुकसान से 9,181.45 अंक पर बंद हुआ।
मेटल, बैंकिंग, ऑटो और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी से बाजार को सहारा मिला है। बैंक निफ्टी 0.4 फीसदी बढ़कर 21,520 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 0.9 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 0.4 फीसदी की तेजी आई है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.9 फीसदी मजबूत होकर बंद हुआ है।
Latest Business News