A
Hindi News पैसा बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई से 495 प्वाइंट लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी में 100 प्वाइंट से ज्यादा की गिरावट

रिकॉर्ड ऊंचाई से 495 प्वाइंट लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी में 100 प्वाइंट से ज्यादा की गिरावट

सेंसेक्स के साथ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी भारी गिरावट देखने को मिली, निफ्टी 101.65 प्वाइंट की गिरावट के साथ 10,350.15 के स्तर पर बंद हुआ।

रिकॉर्ड ऊंचाई से 495 प्वाइंट लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी में 100 प्वाइंट से ज्यादा की गिरावट- India TV Paisa रिकॉर्ड ऊंचाई से 495 प्वाइंट लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी में 100 प्वाइंट से ज्यादा की गिरावट

मुंबई। मंगलवार का दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए उठापटक भरा दिन रहा, शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के संसेक्स ने रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ लेकिन बाद में बिकवाली हावी हुई और बाजार बंद होने के समय सेंसेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई से 495 प्वाइंट नीचे बंद हुआ। सेंसेक्स ने आज 33,865.95 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ लेकिन जब बाजार बंद हुआ तो यह 33,370.76 के स्तर पर था। सोमवार की तुलना में मंगलवार को सेंसेक्स में 360.43 प्वाइंट की गिरावट रही है।

मंगलवार को सेंसेक्स के साथ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी भारी गिरावट देखने को मिली, निफ्टी 101.65 प्वाइंट की गिरावट के साथ 10,350.15 के स्तर पर बंद हुआ। बाजार में गिरावट की बड़ी वजह फार्मा कंपनियों के शेयरों में आई भारी बिकवाली रही। लुपिन का शेयर 16.86  फीसदी की भारी गिरावट के साथ 860.10 के स्तर पर बंद हुआ जबकि सिप्ला का शेयर 7.11  फीसदी घटकर 608.25 के स्तर पर बंद हुआ।

हालांकि मंगलवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट के बावजूद आईटी सेक्टर की कंपनियों में अच्छी खासी तेजी देखने को मिली। निफ्टी पर सबसे ज्यादा बढ़ोतरी एचसीएल टेक के शेयरों में ही देखने को मिली, इसके अलावा इंफोसिस, टीसीएस और विप्रो के शेयरों में भी अच्छी तेजी देखने को मिली। आईटी निफ्टी इंडेक्स 2.22 फीसदी की तेजी के साथ 11,172.10 के स्तर पर बंद हुआ। आईटी निफ्टी ने आज 11,243.20 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ।

Latest Business News