नई दिल्ली। हैवीवेट स्टॉक्स में खरीद की वजह से गुरुवार के कारोबार में घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 484 अंक की बढ़त के साथ 31863 और निफ्टी 127 अंक की बढ़त के साथ 9314 के स्तर पर बंद हुआ। आज सबसे ज्यादा तेजी आईटी सेक्टर में देखने को मिली है।
विदेशी बाजारों से मिले जुले संकेतों के बीच आज भारतीय बाजारों को हैवीवेट स्टॉक्स में आई खरीदारी का फायदा मिला है। आज सेंसेक्स में शामिल आधे से ज्यादा स्टॉक बढ़त के साथ बंद हुए हैं। TCS करीब 6 फीसदी, इंफोसिस 5.7 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 5 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 3 फीसदी और रिलायंस 6 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में सबसे ज्यादा बढ़त आईटी सेक्टर में देखने को मिली है। इंडेक्स 4.4 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं बैंकिंग सेक्टर इंडेक्स में करीब 3 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई है। दूसरी तरफ एफएमसीजी सेक्टर में करीब 1.4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।
Latest Business News