उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स में मामूली गिरावट, निफ्टी भी हल्के नुकसान के साथ हुआ बंद
शेयर बाजारों में गुरुवार को कमोबेश स्थिरता का रुख रहा। बेहद उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स ने अपना समूचा शुरुआती लाभ गंवा दिया
मुंबई। शेयर बाजारों में गुरुवार को कमोबेश स्थिरता का रुख रहा। बेहद उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स ने अपना समूचा शुरुआती लाभ गंवा दिया और अंत में यह 10 अंक के नुकसान के साथ बंद हुआ। सॉफ्टवेयर निर्यातक और फार्मा कंपनियों के शेयरों में नुकसान से पूंजीगत सामान, बैकिंग और वाहन कंपनियों के शेयरों में दर्ज लाभ का सेंसेक्स में फायदा नहीं मिल सका। लिवाली और बिकवाली के बीच सेंसेक्स 376 अंक के दायरे में ऊपर नीचे हुआ।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 34,650.63 अंक पर मजबूती के साथ खुलने के बाद 34,679.93 अंक तक ऊपर गया। घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली, कंपनियों के उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजों तथा सकारात्मक वैश्विक रुख से शुरुआत में बाजार चढ़ा। हालांकि, बाद में मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से सेंसेक्स नीचे आ गया। एक समय यह 34,303.38 अंक के निचले स्तर तक आ गया। अंत में यह 10.08 अंक या 0.03 प्रतिशत के नुकसान से 34,431.97 अंक पर बंद हुआ। एक दिन पहले बुधवार को सेंसेक्स 550.92 अंक मजबूत हुआ था।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10,441.90 से 10,341.90 अंक के दायरे में घटने-बढ़ने के बाद अंत में 6.15 अंक या 0.06 प्रतिशत के नुकसान से 10,380.45 अंक पर बंद हुआ। भारतीय रिजर्व बैंक और सरकार के बीच तनाव कम होने की खबरों से बाजार मजबूत रुख के साथ खुला। रुपए में सुधार के बीच आईटी और फार्मा कंपनियों के शेयरों में बिकवाली का सिलसिला चला।
सेंसेक्स की कंपनियों में इन्फोसिस का प्रदर्शन सबसे खराब रहा। कंपनी के शेयर में 2.90 प्रतिशत की गिरावट आई। विप्रो का शेयर 0.47 प्रतिशत और टीसीएस का 0.15 प्रतिशत नीचे आया। अन्य कंपनियों में कोल इंडिया 1.90 प्रतिशत, एनटीपीसी 1.85 प्रतिशत, सनफार्मा 1.31 प्रतिशत, एशियन पेंट 0.82 प्रतिशत, आईटीसी लि.0.82, कोटक बैंक 0.82 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 0.48 प्रतिशत, एचडीएफसी लि. 0.44 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.42 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.40 प्रतिशत तथा एचडीएफसी बैंक 0.03 प्रतिशत नुकसान में रहा।
वहीं दूसरी ओर निजी क्षेत्र के यस बैंक का शेयर 8.35 प्रतिशत चढ़ गया। लार्सन एंड टुब्रो में 2.65 प्रतिशत की बढ़त रही। अन्य कंपनियों में एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, एसबीआई, पावर ग्रिड, वेदांता लि., टाटा स्टील, ओएनजीसी और अडाणी पोर्ट्स के शेयर 3.51 प्रतिशत तक लाभ में रहे।