मुंबई। वैश्विक और घरेलू मोर्चे पर अनिश्चितता के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स लगातार तीसरे दिन नुकसान में रहा। अमेरिका के रोजगार आंकड़ों से पहले निवेशकों की सतर्कता के बीच बाजार नीचे आया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी नुकसान में रहा और 8700 अंक से नीचे आ गया।
साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 195.18 अंक या 0.70 प्रतिशत चढ़ा है। निफ्टी साप्ताहिक आधार पर 86.45 अंक या एक प्रतिशत के लाभ में रहा। अब बाजार को कंपनियों के तिमाही नतीजों का इंतजार है, जो अगले सप्ताह आने शुरू होंगे। इंफोसिस अपने सितंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा 14 अक्टूबर को करेगी।
अगले पांच दिन तक बंद रहेंगे बैंक, सिर्फ नेट बैंकिंग से कर सकेंगे ट्रांजेक्शन
- सेंसेक्स मजबूत रुख के साथ खुलने के बाद नीचे आया और अंत में 45.07 अंक के नुकसान से 28,061.14 अंक पर बंद हुआ।
- निफ्टी भी 11.95 अंक या 0.14 प्रतिशत के नुकसान से 8,697.60 अंक पर आ गया।
- एशियन पेंट्स के शेयर में आज सबसे अधिक 1.86 प्रतिशत का नुकसान रहा।
- सिप्ला में 1.63 प्रतिशत, इंफोसिस में 1.36, एचडीएफसी में 1.28 और भारती एयरटेल में 1.01 प्रतिशत का नुकसान रहा।
- सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में नुकसान रहा, जबकि 11 शेयर लाभ में रहे।
- बीएसई स्मालकैप में 0.02 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि मिडकैप 0.01 प्रतिशत चढ़ गया।
- बाजार में 1,397 शेयर नुकसान में रहे, जबकि 1,378 में लाभ रहा। 222 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
Latest Business News